Inkhabar
  • होम
  • राजनीति
  • असदुद्दीन ओवैसी का BJP अध्यक्ष अमित शाह को चैलेंज, कहा- हैदराबाद से लड़कर दिखाएं लोकसभा चुनाव

असदुद्दीन ओवैसी का BJP अध्यक्ष अमित शाह को चैलेंज, कहा- हैदराबाद से लड़कर दिखाएं लोकसभा चुनाव

AIMIM पार्टी के मुखिया और हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह को चुनौती देते हुए कहा है कि अगर हिम्मत है तो अमित शाह हैदराबाद से लोकसभा चुनाव लड़कर दिखाएं.

AIMIM MP Asaduddin Owaisi dares Amit Shah to contest lok sabha election from Hyderabad
inkhbar News
  • Last Updated: September 16, 2018 13:56:27 IST

हैदराबादः ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के अध्यक्ष और हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने एक बार फिर बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के खिलाफ तीखा हमला बोला है. उन्होंने चुनौती देते हुए कहा है कि 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव में शाह हैदराबाद से उनके खिलाफ चुनाव लड़कर दिखाएं. ओवैसी ने कहा, ‘आप (बीजेपी) हैदराबाद या तेलंगाना में सफल नहीं होंगे. मैं ये कहना चाहूंगा कि यदि आपकी कोई रणनीति है, तो अमित शाह हैदराबाद आएं और यहां से संसदीय चुनाव लड़ें.’

असदुद्दीन ओवैसी ने दावा किया कि बीजेपी तेलंगाना के आगामी विधानसभा चुनाव में पांच सीटें भी नहीं जीत पाएगी. साथ ही अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव में बीजेपी सिकंदराबाद लोकसभा सीट भी गंवा देगी. ओवैसी ने आगे कहा कि तेल की लगातार बढ़ती कीमतों और युवाओं को रोजगार दिए जाने के मुद्दे पर बीजेपी किसी भी सवाल का जवाब नहीं दे पा रही है. जाहिर सी बात है बीजेपी चुनाव हार रही है.

ओवैसी की अमित शाह को हैदराबाद से चुनाव लड़ने की चुनौती पर तेलंगाना बीजेपी के अध्यक्ष के. लक्ष्मण ने कहा कि उनके खिलाफ बीजेपी अध्यक्ष को चुनाव लड़ने की कोई जरूरत नहीं है. ओवैसी को बीजेपी का कोई भी सामान्य कार्यकर्ता चुनाव हरा सकता है. के. लक्ष्मण ने दावा किया कि 2019 चुनाव में हैदराबाद लोकसभा सीट पर बीजेपी का कब्जा होगा. बताते चलें कि असदुद्दीन ओवैसी इससे पहले पीएम नरेंद्र मोदी को भी हैदराबाद से चुनाव लड़ने की चुनौती दे चुके हैं.

इसी साल जून में ओवैसी ने कहा था, ‘मैं हैदराबाद में हमारी पार्टी AIMIM से लड़ने के लिए सभी दलों को चैलेंज करता हूं. मैं पीएम मोदी और अमित शाह को भी चैलेंज करता हूं कि वो यहां से चुनाव लड़कर दिखाएं. मैं कांग्रेस को भी चुनौती देता हूं. अगर ये दोनों पार्टियां चाहें तो मिलकर मेरे खिलाफ चुनाव लड़कर दिखाएं. ये दोनों पार्टियां मिलकर भी हैदराबाद से मुझे नहीं हरा सकतीं.’

AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने पीएम नरेंद्र मोदी से पूछा- 4 सालों में सेना और बीएसएफ में कितने मुसलमानों की भर्ती हुई?

 

Tags