Inkhabar
  • होम
  • राजनीति
  • Telangana : BRS की रैली में बोले Akhilesh Yadav- जाने वाली है मोदी सरकार… विपक्ष की आवाज़…

Telangana : BRS की रैली में बोले Akhilesh Yadav- जाने वाली है मोदी सरकार… विपक्ष की आवाज़…

खम्मम : बुधवार को समाजवादी पार्टी के मुखिया(अध्यक्ष) अखिलेश यादव तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव का साथ देने पहुंचे. उन्होंने अपने इस राजनीतिक दौरे के लिए सबसे पहले खम्मम को चुना. इसके बाद वह केसीआर की पार्टी भारत राष्ट्रीय समिति यानि बीआरएस की महारैली में शामिल हुए. बता दें, यह जिला सभी जिलों के […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: January 18, 2023 16:41:38 IST

खम्मम : बुधवार को समाजवादी पार्टी के मुखिया(अध्यक्ष) अखिलेश यादव तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव का साथ देने पहुंचे. उन्होंने अपने इस राजनीतिक दौरे के लिए सबसे पहले खम्मम को चुना. इसके बाद वह केसीआर की पार्टी भारत राष्ट्रीय समिति यानि बीआरएस की महारैली में शामिल हुए. बता दें, यह जिला सभी जिलों के लिए राजनीति केंद्र रहा है. गौरतलब है इस दौरान अखिलेश यादव के अलावा दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल, पंजाब के सीएम भगवंत मान, केरल के सीएम पिनाराई विजयन भी सीपीआई के डी. राजा भी शामिल हुए हैं. इस दौरान अपने संबोधन में अखिलेश यादव केंद्र में जमी भाजपा पार्टी पर खूब बरसे हैं.

‘भाजपा की हार तय’- अखिलेश

इस दौरान अपने संबोधन में अखिलेश यादव ने कहा कि ‘सीएम केसीआर खम्मम मंच से देश को एक अच्छा संदेश दे रहे हैं. अखिलेश यादव ने इस दौरान भाजपा पर चुनी हुई सरकारों को परेशान करने का आरोप लगाया.सपा प्रमुख आगे कहते हैं कि अगले चुनावों में भाजपा की हार तय है. उनके शब्दों में, ‘फासीवादी रवैये पर सवाल उठाने वाले नेताओं को परेशान करना केंद्र की आदत बन गई है. जनवरी से सूर्य उत्तरायण में चला गया है और राष्ट्रीय राजनीति दक्षिणायन में आ रही है.’

‘बीजेपी गिन रही है दिन’- सपा प्रमुख

इससे पहले सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा था कि ‘कल(17 जनवरी) बीजेपी ने मान लिया था कि अब उनके सत्ता में 400 दिन ही बचे हैं. जो अपने दिन गिनने लगते हैं, वे सत्ता में नहीं रह सकते. अब, केवल 399 दिन शेष हैं.’ बता दें, कल यानी 17 जनवरी को भाजपा की कार्यकारिणी की बैठक का दूसरा दिन था.

सीएम पिनाराई विजयन ने क्या कहा?

केरल के सीएम पिनाराई विजयन ने अपने संबोधन में कहा कि ‘आज हमारे पास एक स्थिति है. एक राजनीतिक गठजोड़ सत्ता में है जो हमारे स्वतंत्रता संग्राम का हिस्सा नहीं था और वह उन लोगों के अनुयायी हैं जिन्होंने अंग्रेजों से बिना शर्त माफी मांगी थी.’ वह आगे कहते हैं, ‘आज वह लोग सत्ता में हैं जिन्होंने कभी शाही ताज की सेवा करने का वादा किया था.’

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्त