Inkhabar
  • होम
  • राजनीति
  • गोरखपुर, फूलपुर उपचुनाव में समर्थन के लिए एसपी प्रमुख अखिलेश यादव ने दिया बीएसपी, रालोद को धन्यवाद

गोरखपुर, फूलपुर उपचुनाव में समर्थन के लिए एसपी प्रमुख अखिलेश यादव ने दिया बीएसपी, रालोद को धन्यवाद

यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के राज्य में पदभार संभालने के बाद खाली हुईं गोरखपुर, फूलपुर लोकसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं. इस उपचुनाव में अप्रत्याशित लगने वाला सपा बसपा गठबंधन सुर्खियों में है. इस पर अखिलेश यादव ने धन्यवाद दिया है.

Gorakhpur Phulpur By Election Sp BSP alliance
inkhbar News
  • Last Updated: March 5, 2018 20:29:40 IST

लखनऊ. समाजवादी पार्टी अध्यक्ष और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने गोरखपुर और फूलपुर उपचुनाव में बहुजन समाज पार्टी, राष्ट्रीय लोकदल व अन्य पार्टियों को समर्थन देने के लिए धन्यवाद किया है. अखिलेश यादव ने ट्वीट कर कहा. ‘गोरखपुर एवं फूलपुर के उपचुनाव में समर्थन के लिए बहुजन समाज पार्टी, राष्ट्रीय लोकदल समेत अन्य सभी दलों का धन्यवाद!’ अखिलेश यादव ने बीएसपी सुप्रीमो मायावती द्वारा सपा प्रत्याशी को समर्थन दिये जाने के एक दिन बाद यह ट्वीट किया है.

बता दें कि यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य की संसदीय सीटों पर उपचुनाव हो रहे हैं. इन उपचुनावों में बीजेपी के सामने सपा कैंडिडेट हैं. बीएसपी द्वारा इन्हें समर्थन दिए जाने को लेकर सियासी घमासान तेज हो गया है. उपचुनाव के गठबंधन को आने वाले लोकसभा चुनावों में भी जारी रहने के तौर पर देखा जा रहा है.

हालांकि इस मुद्दे पर बीएसपी प्रमुख मायावती ने साफ किया कि यह गठबंधन नहीं बल्कि बीजेपी प्रत्याशी को हराने के लिए एक डील है. यह सिर्फ उपचुनाव तक ही सीमित है. उन्होंने कहा कि इसे आगामी लोकसभा चुनावों तक ना समझा जाए. अगर ऐसी खबरें आ रही हैं तो वे अफवाह हैं. दोनों सीटों पर सपा बसपा के एक हो जाने से बीजेपी के लिए कड़ा मुकाबला हो गया है. वहीं दोनों ही सीटों पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य की साख दांव पर लगी हुई है.

गोरखपुर, फूलपुर संसदीय सीटों पर एसपी-बीएसपी के गठबंधन पर बोले योगी आदित्यनाथ- सांप-छछूंदर जैसी है दोनों की दोस्ती

UP: योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल नंदी का विवादित बयान, मुलायम सिंह को बताया रावण तो मायावती को कह गए सूर्पनखा

 

Tags