Inkhabar
  • होम
  • राजनीति
  • Dimple yadav net worth: आठ बैंकों में है डिंपल यादव के खाते, इतने करोड़ की हैं मालकिन

Dimple yadav net worth: आठ बैंकों में है डिंपल यादव के खाते, इतने करोड़ की हैं मालकिन

मैनपुरी. मुलायम सिंह यादव के निधन से खाली हुई मैनपुरी सीट पर उपचुनाव होने वाले हैं. सपा ने डिंपल यादव को यहाँ से प्रत्याशी बनाया है. डिंपल यादव ने अपना नामंकन पर्चा भी भर दिया है. नामांकन के साथ डिंपल यादव ने 19 पेज में अपनी संपत्ति का ब्योरा भी दिया है, डिंपल यादव द्वारा […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: November 14, 2022 19:05:27 IST

मैनपुरी. मुलायम सिंह यादव के निधन से खाली हुई मैनपुरी सीट पर उपचुनाव होने वाले हैं. सपा ने डिंपल यादव को यहाँ से प्रत्याशी बनाया है. डिंपल यादव ने अपना नामंकन पर्चा भी भर दिया है. नामांकन के साथ डिंपल यादव ने 19 पेज में अपनी संपत्ति का ब्योरा भी दिया है, डिंपल यादव द्वारा दिए गए इस ब्योरे के मुताबिक, आठ बैंकों में उनके खाते हैं. उनके पास न तो कोई गाडी है और न ही कोई हथियार है. डिंपल को हीरे, मोती और सोने के आभूषणों का शौक है, और ऐसे में उनके पास 59 लाख से अधिक के हीरे, मोती और सोने के गहने हैं. वह अखिलेश यादव की आधी संपत्ति की मालकिन हैं, सैफई और लखनऊ में अखिलेश यादव का जो मकान है, उनमें भी उनका आधा हिस्सा है. उन्होंने बैंक से ऋण भी ले रखा है और अपनी संपत्ति से किराया भी वसूलती हैं, पिछले साल डिंपल को 78 लाख से ज्यादा कमाई हुई थी, ऐसे में डिंपल यादव को हर महीने करीब सात लाख रुपये की आय होती है.

डिंपल यादव के खिलाफ किसी भी थाने में कोई भी मामला दर्ज नहीं है, वहीं, डिंपल के पास 102300 रुपये की नकदी और उनके पति अखिलेश के पास 356010 रुपये की नकदी दिखाई गई है, इसके अलावा डिंपल के पास 2774.674 ग्राम सोने के आभूषण, 203 ग्राम मोती, 127.75 कैरेट हीरे भी हैं जो लगभग 5976687 रुपये के बताए जा रहे हैं. उनके पास सवा लाख रुपये का एक कंप्यूटर भी है, इस तरह उनकी कुल 46271804 रुपये की सकल संपत्ति है. डिंपल ने बिरला सनलाइफ और जनरल इंश्योरेंस से अपना बीमा करवा रखा है और एक्सिस बैंक लखनऊ से उनका 517000 का किराए का एग्रीमेंट है.

डिंपल के बैंक का ब्यौरा

डिंपल यादव के पास बैंक ऑफ बड़ौदा इटावा में 4632667, एचडीएफसी बैंक इटावा में 2090358, 382236 रुपये की एफडीआर भी है. इसके अलावा डिंपल के पास ऑटोस्वीप एफएफडी पंजाब एंड सिंध बैंक इटावा में 1168256 रुपये की है, उनके दिल्ली एसबीआई के बचत खाते में 5431212, एक्सिस बैंक लखनऊ के खाते में 7819981, सिटी बैंक लखनऊ में 3282846, आईसीआईसीआई लखनऊ के खाते में 9349, दूसरे खाते में 96311, तीसरे खाते में 916227, पंजाब एंड सिंध बैंक इटावा के खाते 29269, बैंक ऑफ बड़ौदा इटावा के खाते में 263787 रुपये जमा हैं.

 

दुनिया की दो तिहाई जनसंख्या और 85% ग्लोबल GDP पर कंट्रोल, जानिए क्या है G-20 समूह?

RAVEER-DEEPIKA:एक किस से शुरु हुई दीपिका-रणवीर की लव स्टोरी, डायरेक्टर के रोकने पर भी नहीं रुके