Inkhabar
  • होम
  • राजनीति
  • UP Election 2022: बुंदेलखंड में आज अमित शाह की होगी बड़ी रैली, गिनवाएंगे मोदी-योगी सरकार की उपलब्धियां

UP Election 2022: बुंदेलखंड में आज अमित शाह की होगी बड़ी रैली, गिनवाएंगे मोदी-योगी सरकार की उपलब्धियां

Orai Rally, Bundelkhand बुंदेलखंड: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बुंदेलखंड के दौरे पर है. गृहमंत्री का यह दौरा आने वाले  2022 के यूपी विधानसभा चुनाव की अहम पृष्ठभूमि तैयार करेगा. आज अमित शाह जालौन के उरई में महा रैली को संबोधित करेंगे. इससे पहले भी बुंदेलखंड में मोदी योगी-सरकार के अलावा अन्य कई बड़े नेता […]

Bundelkhand rally of Home Minister Amit Shah
inkhbar News
  • Last Updated: December 26, 2021 12:00:17 IST

Orai Rally, Bundelkhand

बुंदेलखंड: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बुंदेलखंड के दौरे पर है. गृहमंत्री का यह दौरा आने वाले  2022 के यूपी विधानसभा चुनाव की अहम पृष्ठभूमि तैयार करेगा. आज अमित शाह जालौन के उरई में महा रैली को संबोधित करेंगे. इससे पहले भी बुंदेलखंड में मोदी योगी-सरकार के अलावा अन्य कई बड़े नेता आ चुके है.

इस रैली में अमित शाह मोदी-योगी सरकार के उपलब्धियों को गिनवाएंगे, इसके साथ ही विपक्षियों पर भी निशाना साधेंगे. बीजेपी का दावा है कि इस रैली में 1 लाख लोग शामिल होंगे. इसके साथ ही इस रैली को सोशल मीडिया पे लाइव किया जाएगा. अगर जालौन की सीटों की बात करें तो अभी तीनों सेटों पर बीजेपी का कब्जा है.

1100 पुलिसकर्मि तैनात

इस कार्यक्रम में गृहमंत्री अमित शाह के स्वागत के लिए उरई को पूरी तरह से तैयार कर दिया गया है. आस-पास के इलाको को मरम्मत भी कराया गया है. स्थानीय बीजेपी नेताओं ने अमित शाह के होर्डिंग्स, बैनरों से शहर को पाट दिया है. इस रैली में अमित शाह के स्वागत को लेकर सुरक्षा एजेंसियों और जिला प्रशासन काफी अलर्ट है.

जिला फोर्स के अलावा झाँसी, कानपुर जोन,औरैया, ललितपुर, इटावा, फतेहगढ से करीब 1100 पुलिसकर्मियों को बुलाया किया गया है. जिसमें 3 पुलिस अधीक्षक, 8 सीओ, 40 निरीक्षक और 70 उपनिरीक्षकों को रैली की सुरक्षा की जिम्मेदारी दी गयी है. सभी इमारतों और छतों पर पुलिस बल की तैनाती रहेगी. जनसभा स्थल तक 5 घेरों में सुरक्षाबल मौजूद रहेंगे.

ये भी पढ़ें :-

Punjab Elections 2022: पंजाब के 22 किसान संगठन मिलकर लड़ेंगे चुनाव

Benefits of Turmeric Milk हल्दी वाले दूध के चमत्कारी फायदे

 

Tags