Inkhabar
  • होम
  • राजनीति
  • लोकसभा में नरेंद्र मोदी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाएगी YSR कांग्रेस, अन्य पार्टियों से मांगा समर्थन

लोकसभा में नरेंद्र मोदी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाएगी YSR कांग्रेस, अन्य पार्टियों से मांगा समर्थन

आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा दिए जाने की मांग को लेकर वाईएसआर कांग्रेस शुक्रवार को लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव लाएगी. टीडीपी प्रमुख और राज्य के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने भी इस मुद्दे पर समर्थन देने का ऐलान किया है. टीडीपी और वाईएसआर कांग्रेस आंध्र प्रदेश की विपक्षी पार्टियां हैं.

Andhra Special Status row
inkhbar News
  • Last Updated: March 15, 2018 20:29:42 IST

नई दिल्ली. आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य की मांग को लेकर राज्य की वाईएसआर कांग्रेस पार्टी केंद्र की एनडीए सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव ला रही है. यह अविश्वास प्रस्ताव 16 मार्च को लाया जा रहा है. इसके लिए वाईएसआर कांग्रेस के अध्यक्ष जगनमोहन रेड्डी ने इस बावत पत्र लिखकर कई विपक्षी दलों से समर्थन मांगा है. वाईएसआर कांग्रेस के सांसद वाईवी सुब्बा रेड्डी ने इस बावत लोकसभा महासचिव को नोटिस दिया है जिसमें इस मुद्दे को कल सदन की कार्यवाही में शामिल करने को कहा है.

इस मामले पर समर्थन जुटाने के लिए सुब्बा रेड्डी ने कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे और माकपा नेता सीताराम येचुरी से मुलाकात कर उन्हें पार्टी अध्यक्ष का पत्र सौंपा. इधर आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने कहा कि यदि जरूरत पड़ी तो उनकी पार्टी (टीडीपी) केंद्र सरकार के खिलाफ अविस्वास प्रस्ताव पर समर्थन करेगी. नायडू ने गुरुवार को विधानसभा में कहा कि यदि जरूतर पड़ती है तो हम लो अविश्वास प्रस्ताव का समर्थन करेंगे, इसे चाहे जो भी लाए. आंध्र प्रदेश में वाईएसआर कांग्रेस और टीडीपी विरोधी पार्टियां हैं इसके बावजूद नायडू ने समर्थन देने का फैसला किया है.

आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा दिए जाने की मांग को लेकर गुरुवार को संसद में भी हंगामा हुआ. लोकसभा की कार्यवाही शुरू होते ही टीडीपी और वाईएसआर कांग्रेस के सदस्य आंध्र को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग को लेकर आसन के समीप आकर नारेबाजी करने लगे. दोनों पार्टियों के हंगामे की वजह से लोकसभा की कार्यवाही रोकनी पड़ी.

बता दें कि आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा दिए जाने की मांग को लेकर टीडीपी और वाईएसआर कांग्रेस दोनों ही पार्टियां हंगामा कर रही हैं. टीडीपी ने केंद्र से अपने दो सदस्यों का इस्तीफा दिला दिया है. हालांकि अभी एनडीए के लिए समर्थन जारी है. इस मामले पर शुक्रवार को पोलित ब्यूरो की मीटिंग में फैसला होना है कि टीडीपी एनडीए से गठबंधन जारी रखती है या नाता तोड़ लेगी.

एनडीए में रहेंगे या मायावती- अखिलेश से हाथ मिलाएंगे चंद्रबाबू नायडू, टीडीपी का फैसला शुक्रवार को

जब चंद्रबाबू नायडू का हाथ खींचकर जबरदस्ती कुर्सी पर बिठाते नजर आए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

टीडीपी सांसद अशोक गजापति राजू का इस्तीफा मंजूर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लेंगे नागरिक उड्डयन मंत्रालय का चार्ज

Tags