Inkhabar
  • होम
  • राजनीति
  • नेशनल हेराल्ड केस से बचने के लिए कांग्रेस नेताओं को आगे कर रहा गाँधी परिवार: अनुराग ठाकुर

नेशनल हेराल्ड केस से बचने के लिए कांग्रेस नेताओं को आगे कर रहा गाँधी परिवार: अनुराग ठाकुर

नई दिल्ली, नेशनल हेराल्ड घोटाले से जुड़े एक धन शोधन के मामले में बीते दिनों प्रवर्तन निदेशालय राहुल गांधी और सोनिया गांधी से पूछताछ कर चुका है, वहीं आज इस मामले में नेशनल हेराल्ड के मुख्य दफ्तर समेत देश के 12 ठिकानों पर छापेमारी की गई. कई चरणों में हुई इस पूछताछ का विरोध करते […]

anurag thakur on national herald
inkhbar News
  • Last Updated: August 2, 2022 21:48:05 IST

नई दिल्ली, नेशनल हेराल्ड घोटाले से जुड़े एक धन शोधन के मामले में बीते दिनों प्रवर्तन निदेशालय राहुल गांधी और सोनिया गांधी से पूछताछ कर चुका है, वहीं आज इस मामले में नेशनल हेराल्ड के मुख्य दफ्तर समेत देश के 12 ठिकानों पर छापेमारी की गई. कई चरणों में हुई इस पूछताछ का विरोध करते हुए कांग्रेस के नेताओं ने सड़कों पर प्रदर्शन भी किया था, अब कांग्रेस की इस रणनीति परी केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने सवाल उठाए हैं. मंगलवार को दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम में मीडिया से बातचीत करते हुए अनुराग ठाकुर ने कहा कि हजारों -करोड़ रुपये की संपत्ति को किस तरह हड़पा जाए, उसका सबसे बड़ा उदाहरण नेशनल हेराल्ड घोटाला है. यह घोटला देश के सामने आना चाहिए लेकिन इसकी जांच से बचने के लिए गाँधी परिवार कांग्रेस नेताओं को आगे कर रहा है.’

राहुल बोले- तानाशाह के फरमान से लड़ना है

इस बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोशल मीडिया पर टिप्पणी की है. उन्होंने फेसबुक पर लिखा, ‘खुद को अकेला मत समझना, कांग्रेस आपकी आवाज़ है, और आप कांग्रेस की ताकत हैं. तानाशाह के हर फ़रमान से, जनता की आवाज़ दबाने की हर कोशिश से हमें अंत तक लड़ना है. आपके लिए, मैं और कांग्रेस पार्टी लड़ते आ रहे हैं, और आगे भी इसी तरह लड़ते रहेंगे. आज देश में किन मुद्दों पर विचार-विमर्श होना चाहिए, ये आप अच्छे से जानते हैं क्योंकि सरकार की हर गलत नीति का असर आपकी ज़िंदगी पर पड़ रहा है.’

अहंकारी राजा की छवि चमकाने में फूंके जा रहे अरबों

इसके आगे राहुल गाँधी ने लिखा, ‘इस मानसून सत्र में हम सरकार से जनता के सवालों के जवाब मांगना चाह रहे थे, लेकिन आप सब ने देखा कैसे सरकार ने विपक्ष के लोगों को निलंबित करवा दिया. हमारे द्वारा विरोध करने पर हमें गिरफ़्तार करवाया, सदन स्थगित करवाया, और कल जब चर्चा हुई भी तो सरकार ने साफ कहा कि ‘महंगाई जैसी कोई समस्या देश में है ही नहीं’. देश बेरोज़गारी की महामारी से जूझ रहा है, करोड़ों परिवारों के पास स्थिर आय का कोई साधन नहीं बचा है, लेकिन सरकार सिर्फ़ एक ‘अहंकारी राजा’ की छवि चमकाने में अरबों रुपए फूंक दे रही है.’

 

कॉमनवेल्थ में भारत ने मनवाया लोहा, अब तक भारत ने हासिल किए इतने पदक