Inkhabar
  • होम
  • राजनीति
  • भाजपा पर बरसे अरविंद केजरीवाल, बोले- भाजपा चुनाव जीतती नही, वह चुनाव चोरी करती है

भाजपा पर बरसे अरविंद केजरीवाल, बोले- भाजपा चुनाव जीतती नही, वह चुनाव चोरी करती है

नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने आज भाजपा पर जमकर बरसे, उन्होंने कहा कि भाजपा चुनाव जीतती नही, वह चुनाव चोरी करती है. वहीं सीएम केजरीवाल ने चण्डीगढ़ मेयर चुनाव में सुप्रीम कोर्ट के इंडिया गठबंधन के पक्ष में फैसले का धन्यवाद किया. उन्होंने कहा कि सुप्रीम […]

Arvind Kejriwal
inkhbar News
  • Last Updated: February 20, 2024 19:33:03 IST

नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने आज भाजपा पर जमकर बरसे, उन्होंने कहा कि भाजपा चुनाव जीतती नही, वह चुनाव चोरी करती है. वहीं सीएम केजरीवाल ने चण्डीगढ़ मेयर चुनाव में सुप्रीम कोर्ट के इंडिया गठबंधन के पक्ष में फैसले का धन्यवाद किया. उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट यह फैसला जनतंत्र को बचाने के लिए बेहद मायने रखता है, यह इंडिया गठबंधन की बड़ी जीत है।

भाजपा को हराया जा सकता है एकता से


सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हम हार नही माने, यह जीत भाजपा से छीनकर लाए है, एकता से भाजपा को हराया जा सकता है और इस जीत ने साबित कर दिया है. उन्होंने आगे कहा कि देश के लिए सबसे बड़ा मसला जनतंत्र को बचाना है, भाजपा देश की जनता को यह चैलेंज कर रही है कि हमें वोटों की जरूरत नहीं, हमारी तो 370 सीट आ जाएंगी. पार्टी जिस देश में यह कह दें कि हमें वोट की जरूरत नहीं, हमें लोगों की जरूरत नहीं है तो उस देश में जनतंत्र को बड़ा खतरा है।

उन्होंने आगे कहा कि हम सुप्रीम कोर्ट का बहुत शुक्रिया अदा करते हैं और ये इंडिया गठबंधन की बड़ी जीत है. ये पूरे देश और जनता की जीत है. वहीं सीएम केजरीवाल ने कहा कि भाजपा वालों ने 36 वोट में से 8 वोट चोरी कर लिए. कैमरा के सामने आज सबूत आ गए और भाजपा वाले पकड़े गए. जनतंत्र को जिस तरह से कुचला जा रहा है ऐसे में सुप्रीम को का ये फैसला बहुत मायने रखता है. जनतंत्र को बचाने के लिए इंडिया गठबंधन की पहली जीत है।

Sandeshkhali: संदेशखाली पहुंचे भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी, पीड़ितों से की मुलाकात