Inkhabar
  • होम
  • राजनीति
  • Arvind Kejriwal Mukhyamantri Kiraydaar Bilji Meter Yojana: दिवाली से पहले दिल्ली के किरायदारों को सीएम अरविंद केजरीवाल का तोहफा, मुख्यमंत्री किरायदार बिजली मीटर योजना की घोषणा, अब लगा सकेंगे अपना प्रीपेड मीटर

Arvind Kejriwal Mukhyamantri Kiraydaar Bilji Meter Yojana: दिवाली से पहले दिल्ली के किरायदारों को सीएम अरविंद केजरीवाल का तोहफा, मुख्यमंत्री किरायदार बिजली मीटर योजना की घोषणा, अब लगा सकेंगे अपना प्रीपेड मीटर

Arvind Kejriwal Mukhyamantri Kiraydaar Bilji Meter Yojana: दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले राजधानी में रहने वाले किराएदारों के लिए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बड़ा ऐलान किया है. आम आदमी पार्टी सरकार की नई योजना मुख्यमंत्री किराएदार बिजली मीटर योजना के तहत किराएदारों के लिए प्रीपेड मीटर की व्यवस्था शुरू की गई है.

Arvind Kejriwal Delhi CM
inkhbar News
  • Last Updated: September 25, 2019 13:46:02 IST

नई दिल्ली. दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले सीएम अरविंद केजरीवाल ने राजधानी में रहने वाले किराएदारों के लिए बिजली के प्रीपेड मीटर की घोषणा की है. आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में सस्ती बिजली का किराएदारों को ज्यादा फायदा नहीं मिल रहा था क्योंकि एक मीटर से पूरे मकान से बिजली मिलती है जिसका लाभ कई बार मकान मालिक ज्यादा बिल वसूल कर उठा लेते हैं. सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पहले किराएदारों को बिजली मीटर लगाने के लिए मकान मालिक से एनओसी लेना पड़ता था लेकिन अब ‘मुख्यमंत्री किराएदार बिजली मीटर योजना’ के तहत वे प्रीपेड मीटर की होम डिलीवरी करवा सकते हैं. आप सरकार की इस योजना से किराएदार भी सरकारी सब्सिडी का फायदा उठा सकेंगे. 

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस योजना के बारे में बताते हुए कहा कि सरकार तीन नंबर जारी कर रही है जिससे प्रीपेड मीटर आपके घर पहुंच जाएगा. अरविंद केजरीवाल ने कहा कि किराएदारों को योजना का लाभ उठाने के लिए रेंट एग्रीमेंट, किराए की रसीद या मकान का एड्रेस प्रूफ देना होगा. उन्होंने बताया कि दिल्ली में लोगों को बिना किसी कटौती के 24 घंटे बिजली मिल रही है. सीएम केजरीवाल ने कहा कि योजना के तहत किराएदारों के घर पर स्टीकर भी लगाए जाएंगे. उन्होंने आगे कहा कि इस योजना का लाभ उठाने के लिए किराएदार को 3 हजार रुपए बतौर सिक्योरिटी मनी देनी होगी जो मीटर लौटाने पर वापस दे दी जाएगी.

जंतर मंतर पर किया था केजरीवाल ने लोगों से वादा

सीएम अरविंद केजरीवाल ने कुछ समय पहले दिल्ली के किराएदारों को अगले 3 महीने में बिजली पर सब्सिडी का फायदा देने का वादा किया था. जंतर मंतर पर किराएदारों की मांगों को लेकर चल रहे कार्यक्रम में अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि दिल्ली सरकार किराएदारों को सस्ती से सस्ती बिजली देने की योजना पर काम कर रही है.

Arvind Kejriwal Meenakshi Lekhi Took Oath As NDMC Member: दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने पुनर्गठित नई दिल्ली नगरपालिका परिषद के सदस्यों को दिलाई शपथ, सीएम अरविंद केजरीवाल और बीजेपी सांसद मीनाक्षी लेखी NDMC मेंबर नियुक्त

Manoj Tiwari on Aam Aadmi Party Manish Sisodia: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2019 से पहले आम आदमी पार्टी को अलविदा कहने वाले हैं मनीष सिसोदिया?

Tags