Inkhabar
  • होम
  • राजनीति
  • केजरीवाल ने किया सिसोदिया का बखान, बताया पिछले जन्म का ‘पुण्य’!

केजरीवाल ने किया सिसोदिया का बखान, बताया पिछले जन्म का ‘पुण्य’!

नई दिल्ली, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल गुरुवार को अपने विधायकों के साथ बैठक के बाद राजघाट पहुंचे और बापू की समाधि के सामने बैठकर उन्होंने प्रार्थना की, इसके बाद अरविंद केजरीवाल ने यहां एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर हमला किया और कहा कि ऑपरेशन लोटस के जरिए उनकी सरकार गिराने की […]

Arvind Kejriwal on Manish sisodia
inkhbar News
  • Last Updated: August 25, 2022 17:16:27 IST

नई दिल्ली, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल गुरुवार को अपने विधायकों के साथ बैठक के बाद राजघाट पहुंचे और बापू की समाधि के सामने बैठकर उन्होंने प्रार्थना की, इसके बाद अरविंद केजरीवाल ने यहां एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर हमला किया और कहा कि ऑपरेशन लोटस के जरिए उनकी सरकार गिराने की कोशिश की गई लेकिन ये ऑपरेशन पूरी तरह विफल रहा. केजरीवाल ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि पार्टी ने 40 विधायकों को तोड़ने की कोशिश की है, 20-20 करोड़ रुपए का ऑफर दिया है.

भाजपा ने दिल्ली सरकार को तोड़ने के लिए 800 करोड़ रुपए तैयार रखे हैं. उन्होंने सवाल उठाया कि क्या यह पैसा पीएम केयर्स फंड से आया है या दोस्तों ने दिया है, उन्होंने यह भी कहा कि उनके पिछले जन्म का पुण्य है कि मनीष सिसोदिया के रूप में उन्हें सच्ची साथी मिले हैं, जिन्होंने इस ऑपरेशन लोटस को पूरा विफल किया.

केजरीवाल ने बांधें सिसोदिया की तारीफों के पुल

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने विधायक दल की बैठक के बाद कहा, ”मनीष सिसोदिया के घर 14 घंटे रेड चली. उनके गद्दे, तकिये, दीवारें सब छान मारा, लेकिन कुछ भी नहीं मिला. हम सोच रहे थे कि यह जानते हुए कि सिसोदिया कट्टर ईमानदार हैं, इन्होंने ऐसा क्यों किया.

लेकिन, ये तो अगले दिन समझ आया जब उन्होंने सिसोदिया को आम आदमी पार्टी को तोड़ने और सीएम बनाने का ऑफर दिया गया. मैंने पिछले जन्म में कुछ पुण्य किए होंगे, और मैं बहुत सौभाग्यशाली हूं कि मनीष सिसोदिया जैसे साथी मिले, भाजपा उन्हें सीएम बना रही थी, लेकिन उन्होंने ठुकार दिया. उन्होंने केस खत्म करने का ऑफर ठुकरा दिया, अब ये हमारे विधायकों को 20-20 करोड़ का ऑफर दे रहे हैं, लेकिन मुझे बहुत ख़ुशी है कि हमारा एक भी विधायक नहीं टूटा और भाजपा का ऑपरेशन कमल फेल हुआ.”

 

पहले किया दुष्कर्म फिर मार डाला! सोनाली के भाई ने पीए पर लगाए सनसनीखेज़ आरोप