Inkhabar
  • होम
  • राजनीति
  • शेर पर शोर ! विपक्ष ने सरकार को घेरा, सरकार का पलटवार

शेर पर शोर ! विपक्ष ने सरकार को घेरा, सरकार का पलटवार

नई दिल्ली, नया संसद भवन…और विशालकाय अशोक स्तंभ. इसका अनावरण सोमवार को जितने जोरदार अंदाज में किया गया, उस पर विवाद भी अब उतना ही जोरदार देखने को मिल रहा है. नए संसद भवन पर जो अशोक स्तंभ लगा है- उसमें लगे शेर को लेकर खूब विवाद हो रहा है. विपक्ष आरोप लगा रहा है […]

ashok stambh controversy
inkhbar News
  • Last Updated: July 12, 2022 21:45:31 IST

नई दिल्ली, नया संसद भवन…और विशालकाय अशोक स्तंभ. इसका अनावरण सोमवार को जितने जोरदार अंदाज में किया गया, उस पर विवाद भी अब उतना ही जोरदार देखने को मिल रहा है. नए संसद भवन पर जो अशोक स्तंभ लगा है- उसमें लगे शेर को लेकर खूब विवाद हो रहा है. विपक्ष आरोप लगा रहा है कि इतिहास से छेड़छाड़ की गई है और अशोक स्तंभ के शेर को बदला गया है. विपक्ष का आरोप है कि हमारे राष्ट्रीय चिन्ह में जो शेर हैं वो शांत है और उसका मुंह बंद है जबकि नए संसद भवन में लगे अशोक स्तंभ का शेर आक्रमक है और उसका मुंह भी खुला हुआ है.

विपक्ष ने लगाए ये आरोप

पीएम मोदी ने नए संसद भवन की छत पर विशालकाय अशोक स्तंभ का अनावरण किया तो विपक्ष ने सवालों और आरोपों से पीएम को घेरने की कोशिश की. विपक्ष का सबसे ताजा आरोप ये है कि इतिहास से छेड़छाड़ की गई और सवाल ये है कि अशोक स्तंभ में जो शेर है उसे बदला क्यों दिया. तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा ने सरकार पर हमला करते हुए ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने कुछ लिखा तो नहीं बस दो शेर की तस्वीर शेयर कर दी. इसमें दाईं ओर दिख रहा शेर वो है जो नए संसद भवन की छत पर लगे अशोक स्तंभ में है वहीं बाईं ओर महुआ ने जिस शेर को लगाया है वो पारंपरिक अशोक स्तंभ पर नज़र आता है. महुआ ने अपने दूसरे ट्विट में लिखा-सच बोलना चाहिए, लेकिन काफी पहले से ही सत्यमेव जयते के मायने बदल गए हैं.

विशालकाय अशोक स्तंभ में लगे शेर को लेकर सियासत फुल स्पीड में की जा रही है और सियासत भी ऐसी कि आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह और बीजेपी के कपिल मिश्रा की सोशल मीडिया पर भिड़ंत ही हो गई. संजय सिंह ने ट्वीट किया कि मैं 130 करोड़ भारतवासियों से पूछना चाहता हूँ राष्ट्रीय चिन्ह बदलने वालों को ‘राष्ट्र विरोधी’ बोलें या न बोलें।

संजय सिंह के ट्विट पर कपिल मिश्रा ने भी जवाब देते हुए लिखा कि संजय सिंह जी, भगवंत मान जी वाली दवाई पीकर ट्वीट मत किया कीजिये, आप उसे झेल नहीं पाते. अशोक चिन्ह के शेर को आदमखोर कह कर आप केवल खुद की बची हुई इज्जत का नाश कर रहे हैं.

सरकार ने कैसे किया बचाव

अमित मालवीय ने विपक्ष की समझ पर सवाल उठाते हुए लिखा कि नए संसद भवन में जो अशोक स्तंभ रखा गया है, वो पूरी तरह सारनाथ वाले मॉडल से प्रेरित है, उसमें कोई बदलाव भी नहीं किया गया है. वहीं स्मृति ईरानी ने भी इस विवाद पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि जिन लोगों ने संविधान तोड़ा, वे अशोक स्तंभ पर अब कह रहे हैं.

 

Sri Lanka Crisis: श्रीलंका संकट पर संयुक्त राष्ट्र बोला- हालात पर करीब से नजर, हम मदद के लिए तैयार