Inkhabar
  • होम
  • राजनीति
  • Assembly Election 2023: ‘पूरा प्रदेश कह रहा बीजेपी आवत है’, छत्तीसगढ़ में बोले पीएम मोदी

Assembly Election 2023: ‘पूरा प्रदेश कह रहा बीजेपी आवत है’, छत्तीसगढ़ में बोले पीएम मोदी

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज छत्तीसगढ़ के दौरे पर हैं। इस दौरान दुर्ग जिले में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला है। पीएम मोदी ने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि पूरा प्रदेश कह रहा है कि भाजपा आवत है। पीएम मोदी ने राज्य के मुख्यमंत्री […]

pm modi in bhopal
inkhbar News
  • Last Updated: November 4, 2023 12:58:34 IST

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज छत्तीसगढ़ के दौरे पर हैं। इस दौरान दुर्ग जिले में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला है। पीएम मोदी ने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि पूरा प्रदेश कह रहा है कि भाजपा आवत है। पीएम मोदी ने राज्य के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर बिना नाम लिए निशाना साधते हुए कहा कि दो दिन पहले रायपुर में जो पैसा मिला है वह सट्टेबाजों का है। पीएम ने कहा कि मुख्यमंत्री को बताना चाहिए कि उनका दुबई वालों से क्या संबंध है।

कांग्रेस पर बोला हमला

पीएम मोदी कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि दो दिन पहले रायपुर में बड़ी कारवाई हुई है। जो पैसा मिला रहा है वो सट्टेबाजों का है। पीएम ने कहा कि मुख्यमंत्री को बताना चाहिए की दुबई वालों से उनके क्या संबंध हैं? पीएम ने कहा कि लूट के पैसे से कांग्रेस के नेता अपने घर भर रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि मुख्यमंत्री बौखला गए हैं और मैदान में उतर गए हैं। पीएम मोदी ने कहा कि इन पैसों के तार उन तक जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की प्राथमिकता ही भ्रष्ट्राचार से अपनी तिजोरी भरना है।

कब है चुनाव?

बता दें कि छत्तीसगढ़ में दो चरणों में चुनाव होना है। पहले चरण का चुनाव 7 नवंबर को और दूसरे चरण का चुनाव 17 नवंबर को होना है। इससे पहले सभी पार्टियां एक दूसरे पर हमलावर हैं। बता दें कि छत्तीसगढ़ मेंं कांग्रेस की सरकार है।