Inkhabar
  • होम
  • राजनीति
  • Assembly Election 2023: मुख्यमंत्री के लिए क्यों छोड़ दूं दावा, सीएम पद की रेस पर बोले गहलोत

Assembly Election 2023: मुख्यमंत्री के लिए क्यों छोड़ दूं दावा, सीएम पद की रेस पर बोले गहलोत

नई दिल्ली। राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने विधानसभा चुनाव से पहले सचिन पायलट के साथ संबंधों पर खुलकर बात की. उन्होंने एक टीवी चैनल को दिए गए इंटरव्यू के दौरान कहा कि मुझे सचिन पायलट से स्नेह है और हम ‘भूलो और माफ करो’ के मॉडल पर साथ में काम कर रहे हैं, ताकि […]

Ashok Gehlot
inkhbar News
  • Last Updated: October 26, 2023 08:31:37 IST

नई दिल्ली। राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने विधानसभा चुनाव से पहले सचिन पायलट के साथ संबंधों पर खुलकर बात की. उन्होंने एक टीवी चैनल को दिए गए इंटरव्यू के दौरान कहा कि मुझे सचिन पायलट से स्नेह है और हम ‘भूलो और माफ करो’ के मॉडल पर साथ में काम कर रहे हैं, ताकि कांग्रेस फिर से जीत सके। गहलोत ने बीजेपी पर केवल धर्म के नाम पर राजनीति करने का आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा का हिंदुत्व कार्ड यहां काम नहीं करेगा।

सीएम पद के लिए मजबूत दावा

गहलोत ने कहा कि उन्होंने हिंदुओं के लिए सबसे अधिक काम किया है और उनकी भावनाओं का ख्याल रखा है। उन्होंने आगे कहा कि अगर कांग्रेस जीतती है तो चुनाव के बाद पार्टी फैसला करेगी कि अगला मुख्यमंत्री कौन होगा, लेकिन उन्होंने अपने लिए एक मजबूत दावा पेश किया है।

‘इस बार बदल जाएगी परंपरा’

राजस्थान में हर पांच साल पर सत्ता बदलती रही है। ऐसे में कांग्रेस फिर से सरकार में कैसे आएगी के सवाल पर गहलोत ने कहा कि मुझे लगता है परंपरा बदल जाएगी।
उन्होंने कहा कि हमने कल्याणकारी योजनाओं और लोगों से जुड़े प्रोजेक्ट पर बहुत अच्छा काम किया है। उन्होंने कहा कि लोगों का मानना है कि राज्य के इतिहास में ऐसा कार्य कभी नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि राजस्थान अब हर जगह चर्चा का विषय है, अन्य प्रदेशों में भी।

सीएम फेस पर बोलने की आवश्यकता नहीं

कांग्रेस की ओर से सीएम के चहरे के सवाल पर गहलोत ने कहा कि अभी मुख्यमंत्री चेहरे पर बोलने की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी की खासियत है कि एक बार हाईकमान जिसके भी पक्ष में निर्णय कर दे, उसको भविष्य में कोई चुनौती नहीं देता।