नई दिल्ली। चुनाव आयोग ने मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान समेत पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव तारीखों का ऐलान कर दिया है। इसके बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का बयान आया है। उन्होंने आगे कहा कि तीन राज्यों में हमारी पार्टी की तैयारी पूरी है। उन्होंने कहा कि हम राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में पूरी ताकत के साथ चुनाव लड़ेंगे। गठबंधन में चुनाव लड़ने के सवाल पर उन्होंने कहा कि जो भी होगा आपको बताएंगे।
विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर वोटिंग और मतगणना की तिथि सामने आने के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आम आदमी पार्टी पांचों राज्यों में अपने प्रत्याशी उतारेगी। उन्होंने आगे कहा कि हमारी तैयारी पूरी है और हम राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में पूरी ताकत के साथ चुनाव लड़ेंगे। बता दें कि पांचों राज्यों में विधानसभा चुनाव लड़ने को लेकर आम आदमी पार्टी पहले से ही तैयारी में लगी हुई है।
बता दें कि चुनाव आयोग ने सोमवार को राजस्थान, मध्य प्रदेश, तेलंगाना, छत्तीसगढ़ और मिजोरम में होने वाले विधानसभा चुनाव 2023 की तारीखों की घोषणा कर दी है। राजस्थान में 23 नवंबर, मध्य प्रदेश में 17 नवंबर, छत्तीसगढ़ में दो चरणों में 7 और 17 नवंबर को, मिजोरम में 7 नवंबर और तेलंगाना में 30 नवंबर को वोटिंग होगी। पांचों राज्यों के चुनावी नतीजे 3 दिसंबर 2023 को आएंगे। बता दें कि अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव को देखते हुए पांचों राज्यों के चुनाव काफी महत्वपूर्ण माने जा रहे हैं।