Inkhabar
  • होम
  • राजनीति
  • Azamgarh jehreeli Sharaab: आजमगढ़ जहरीली शराब कांड में सपा नेता का हाथ, सपा नेता की बहन का नाती गिरफ्तार

Azamgarh jehreeli Sharaab: आजमगढ़ जहरीली शराब कांड में सपा नेता का हाथ, सपा नेता की बहन का नाती गिरफ्तार

Azamgarh jehreeli Sharaab: आजमगढ़, Azamgarh jehreeli Sharaab: आजमगढ़ में जहरीली शराब पीने से अब तक पांच लोगों की मौत हो चुकी है और 45 लोग बीमार हैं. इस मामले में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने दस लोगों की मौत की बात कही है. वहीं, अब आजमगढ़ की जहरीली शराब के तार समाजवादी पार्टी के नेता […]

Azamgarh Jehreeli Sharaab
inkhbar News
  • Last Updated: February 22, 2022 17:05:18 IST

Azamgarh jehreeli Sharaab:

आजमगढ़, Azamgarh jehreeli Sharaab: आजमगढ़ में जहरीली शराब पीने से अब तक पांच लोगों की मौत हो चुकी है और 45 लोग बीमार हैं. इस मामले में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने दस लोगों की मौत की बात कही है. वहीं, अब आजमगढ़ की जहरीली शराब के तार समाजवादी पार्टी के नेता से जुड़ने की खबर सामने आ रही है. मामले में पुलिस ने पूर्व सांसद और फूलपुर से सपा प्रत्याशी रमाकांत यादव के रिश्तेदार रंगेश यादव सहित पांच पर मुकदमा दर्ज कर लिया है.

ठेके से बरामद हुई नकली दारू

यह ठेका समाजवादी पार्टी के नेता रमाकांत यादव के रिश्तेदार रंगेश के ही नाम पर है. ठेके का मालिक रंगेश सपा प्रत्याशी रमाकांत यादव की बहन का नाती लगता है, इस मामले में रंगेश के खिलाफ जांच की जा रही है. साथ ही, घटना के बाद हुई छापेमारी में ठेके से नकली दारू भी बरामद की गई है.

मामले में पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने बताया कि माहुल शराब ठेका पर आबकारी व पुलिस टीम ने छापेमारी की. इस दौरान चार पेटी नकली शराब और 135 पेटी देशी शराब बरामद हुई. रंगेश यादव के नाम पर ठेका था, इसलिए फिलहाल पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया है और उसके खिलाफ जांच की जा रही है.

सरकारी ठेके पर मिली जहरीली शराब

आजमगढ़ में एक ओर जहाँ सियासी पारा चरम पर है तो वहीं, दूसरी ओर अब जिले में जहरीली शराब के चलते हड़कंप मचा हुआ है. ये दिल दहलादेने वाला मामला अहरौला थाना क्षेत्र के माहुल कस्बे से सामने आया है. यहाँ एक सरकारी ठेके पर जहरीली शराब मिल रही थी. इस जहरीली शराब को पीते ही लोगों की अचानक तबीयत बिगड़ने लगी. जहरीली शराब पीने से अब तक 7 लोगों की मौत हो चुकी है वहीं, 10 से ज्यादा लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है.

 

यह भी पढ़ें:

Uttarakhand: उत्तराखंड में दर्दनाक सड़क हादसा, बस के खाई में गिरने से 14 की मौत, पीएम मोदी ने जताया शोक

12th President’s Fleet Review Program : विशाखापत्तनम में 12वें प्रेसिडेंट फ्लीट रिव्यू का आयोजन, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने की 60 पोत, पनडुब्बियां व 55 विमानों की समीक्षा