Inkhabar
  • होम
  • राजनीति
  • VIDEO: नीतीश कुमार के भाषण के दौरान विकास की बातें करने लगा युवक, भड़क गए बिहार सीएम

VIDEO: नीतीश कुमार के भाषण के दौरान विकास की बातें करने लगा युवक, भड़क गए बिहार सीएम

बिहार के सीएम नीतीश कुमार दरभंगा में अपने भाषण के दौरान उस वक्त भड़क उठे जब एक युवक अपने क्षेत्र में विकास ना होने की शिकायत करने लगा. युवक नीतीश कुमार की सरकार द्वारा विकास ना कराए जाने के नारे लगाने लगा.

Bihar CM Nitish Kumar reprimands a man during a speech in Darbhanga
inkhbar News
  • Last Updated: April 20, 2018 21:49:00 IST

पटना. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक कार्यक्रम में युवक के विरोध के चलते मंच पर ही भड़क गए. सीएम नीतीश कुमार जब मंच पर बोल रहे थे तब युवक विकास नहीं हुआ संबंधी बातें बोलकर सबका ध्यान अपनी तरफ आकर्षित करने की कोशिश कर रहा था. इस वजह से नीतीश कुमार को गुस्सा आ गया. इस पर सीएम बोले- क्यों चें-चें कर रहे हो. अगर दिक्कत हो हमें बताओ. हम हल करेंगे. लेकिन जो बात कह रहे हैं, उसे ध्यान से सुनो.

नीतीश कुमार इस दौरान युवक पर गर्म होते हुए आगे बोले कि अगर बेटियों-बहुओं का ख्याल नहीं रखोगे, अगर वे नहीं होंगी तो ब्याह किससे करोगे. युवक अपने गांव क्षेत्र की बात को लेकर थोड़ा तेज बोल रहा था. मामला शुक्रवार का है. नीतीश कुमार दरभंगा में मंच से जनता को संबोधित कर रहे थे. वे महिलाओं के सम्मान के मुद्दे पर बोल रहे थे. तभी युवक का विकास के मुद्दे पर बीच में बोलना नीतीश कुमार को रास नहीं आया. मंच की यह घटना कैमरे में कैद हो गई.

नीतीश कुमार ने युवक से सवाल किया कि जरा बताओ तो? जितने लड़के होंगे, अगर उतनी लड़की नहीं होगी तो बिना ब्याह के ही रह जाओगे न? नीतीश कुमार द्वारा युवक को डांटने के बाद पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया. इस पर वहां अफरा-तफरी मच गई. सीएम ने एक बार फिर से बीच में हस्तक्षेप किया और युवक को पुलिस ने छोड़ दिया. नीतीश कुमार इससे पहले भी लोगों का विरोध झेल चुके हैं. जनवरी महीने में विकास समीक्षा यात्रा के क्रम में बिहार के बक्सर जिले के डुमरांव प्रखंड और नंदन गांव के दौरे पर पहुंचे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के काफिले पर लोगों ने पत्थरबाजी की थी. 

नीतीश कुमार का बड़ा बयान, इस धरती पर कोई खत्म नहीं कर सकता आरक्षण व्यवस्था

नीतीश कुमार का बड़ा बयान, इस धरती पर कोई खत्म नहीं कर सकता आरक्षण व्यवस्था

Tags