Inkhabar
  • होम
  • राजनीति
  • Bihar: जेल गए तो ईंट से ईंट बजा देंगे… आनंद मोहन के बेटे ने BJP को दी धमकी

Bihar: जेल गए तो ईंट से ईंट बजा देंगे… आनंद मोहन के बेटे ने BJP को दी धमकी

पटना: पूर्व मंत्री और बिहार के बाहुबली आनंद मोहन जेल से रिहा हो गए है लेकिन उन्हें लेकर विवाद अभी भी जारी है. वह इस समय एक बार फिर अपनी सियासी साख साधने का प्रयास कर रहे हैं. इसी कड़ी में पूर्व मंत्री बिहार के अलग-अलग जिलों का दौरा भी कर रहे हैं. जहां वह […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: June 5, 2023 21:38:40 IST

पटना: पूर्व मंत्री और बिहार के बाहुबली आनंद मोहन जेल से रिहा हो गए है लेकिन उन्हें लेकर विवाद अभी भी जारी है. वह इस समय एक बार फिर अपनी सियासी साख साधने का प्रयास कर रहे हैं. इसी कड़ी में पूर्व मंत्री बिहार के अलग-अलग जिलों का दौरा भी कर रहे हैं. जहां वह महागठबंधन के लिए माहौल बनाने का काम कर रहे हैं. इस बीच आनंद मोहन की रिहाई को लेकर भाजपा भी लगातार हमलावर दिखाई दे रही हैं.

‘छेड़ोगे तो छोड़ेंगे नहीं’

अपनी जनसभाओं में आनंद मोहन कभी भाजपा को रौंदने की बात करते हैं तो कभी उसे उसकी औकात बताने का प्रयास करते दिखाई देते हैं. अब आनंद मोहन के बेटे ने भाजपा की ईंट से ईंट बजाने की धमकी दी है. आनंद मोहन के बेटे और शिवहर से RJD विधायक चेतन आनंद ने कहा कि अगर मेरे पिताजी फिर जेल गए तो ईंट से ईंट बजा देंगे. आनंद मोहन के दोस्तों की ओर से आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान चेतन ने ये बात कही है. उन्होंने भाजपा पर निधाना साधते हुए कहा कि गलत जगह हाथ डाल रहे हैं हमें अगर छेड़ोगे तो छोड़ेंगे नहीं क्योंकि हम लोग लड़ाकू हैं.

 

‘BJP का मुखौटा है कृष्णैया की पत्नी’

चेतन आनंद ने आगे कहा कि भाजपा वाले कहते हैं कि आनंद मोहन से उन्हें हमदर्दी नहीं है. हमें उनकी हमदर्दी नहीं चाहिए. यदि मेरे पिताजी फिर से जेल जाते हैं तो हम सब मिलकर ये लड़ाई लड़ेंगे और भाजपा वालों को दिखा देंगे कि हमें छेड़ोगे तो छोड़ेंगे नहीं. इस दौरान दिवंगत IAS जी कृष्णैया की पत्नी को आनंद मोहन सिंह की पत्नी और पूर्व सांसद लवली आनंद ने बीजेपी का मुखौटा बताया है.

Wrestler Protest: पहलवानों के विरोध प्रदर्शन से पीछे हटी साक्षी मलिक