Inkhabar
  • होम
  • राजनीति
  • लालू के द्वार पहुंचे नीतीश, तेजस्वी ने की सीएम की अगवानी

लालू के द्वार पहुंचे नीतीश, तेजस्वी ने की सीएम की अगवानी

पटना, बिहार की सियासत में आज का दिन बहुत ख़ास है, राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव को पांचवे मामले में हाईकोर्ट से जमानत मिल गई है. उधर पूर्व मुख्यमंत्री व विधान परिषद में प्रतिपक्ष की नेता राबड़ी देवी और विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने इफ्तार पार्टी का आयोजन किया है जिसमें मुख्यमंत्री […]

Nitish Kumar reached at lalu yadav residence for iftar party
inkhbar News
  • Last Updated: April 22, 2022 19:34:24 IST

पटना, बिहार की सियासत में आज का दिन बहुत ख़ास है, राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव को पांचवे मामले में हाईकोर्ट से जमानत मिल गई है. उधर पूर्व मुख्यमंत्री व विधान परिषद में प्रतिपक्ष की नेता राबड़ी देवी और विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने इफ्तार पार्टी का आयोजन किया है जिसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को आमंत्रित किया है. राबड़ी और तेजस्वी के निमंत्रण को स्वीकार करते हुए राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इफ्तार पार्टी में पहुंचे. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने खुद गेट पर जाकर मुख्यमंत्री नीतीश की अगवानी की.

हर साल इफ्तार आयोजित करती है आरजेडी

गौरतलब है कि आरजेडी की ओर से हर साल रमजान के महीने में इफ्तार पार्टी का आयोजन किया जाता है. इस बार भी इफ्तार को लेकर आरजेडी ने जोरदार तैयारी की है. इसी बीच शाम में सीएम की सुरक्षा दल से जुड़े लोग भी राबड़ी आवास पहुंचे जिसके बाद इस बात की पुष्टि होने लगी कि नीतीश कुमार भी इफ्तार में शामिल होने वाले हैं.

महागठबंधन टूटने के बाद यह पहला मौका होगा जब नीतीश कुमार ऐसे आयोजन में राबड़ी आवास पर पहुंचें हैं.

तेजस्वी ने दिया था नीतीश को निमंत्रण

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, उनकी मां राबड़ी देवी की तरफ से नीतीश कुमार को भी इफ्तार पार्टी के लिए न्योता भेजा गया था. सभी राजनीतिक दल के प्रमुख नेताओं को इफ्तार पार्टी में शामिल होने का निमंत्रण खुद तेजस्वी यादव ने दिया था. अब नीतीश के इफ्तार पार्टी में शामिल होने के बाद कई तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं. JDU, BJP के बीच चल रही खटपट और बोचहां उपचुनाव में मिली जीत के बाद RJD इन दिनों नए सियासी समीकरणों को साधने में लगी हुई है. 

 

ब्रिटिश प्रधानमंत्री का भारत दौरा: बोरिस जॉनसन ने की प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात, कई समझौतों पर हुए हस्ताक्षर