Inkhabar
  • होम
  • राजनीति
  • जगदानंद सिंह के विवादित बयान पर गरमाई सियासत, भाजपा बोली- तेजस्वी करें कार्रवाई

जगदानंद सिंह के विवादित बयान पर गरमाई सियासत, भाजपा बोली- तेजस्वी करें कार्रवाई

पटना, आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह द्वारा पाकिस्तानी एजेंट के रूप में पकड़े गए लोगों में आरएसएस और हिंदुओं के शामिल होने वाले बयान पर भाजपा ने सख्त आपत्ति जताई है. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डा. संजय जायसवाल ने इसपर कहा है कि राजद में परिवारवाद के बोझ से दबकर जगदानंद सिंह अपना मानसिक […]

Jagdanand Singh
inkhbar News
  • Last Updated: July 24, 2022 20:19:17 IST

पटना, आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह द्वारा पाकिस्तानी एजेंट के रूप में पकड़े गए लोगों में आरएसएस और हिंदुओं के शामिल होने वाले बयान पर भाजपा ने सख्त आपत्ति जताई है. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डा. संजय जायसवाल ने इसपर कहा है कि राजद में परिवारवाद के बोझ से दबकर जगदानंद सिंह अपना मानसिक संतुलन खो बैठे हैं. यही वजह है कि जगदानंद समाजवादी नेता से एक परिवारवादी नेता बन गए हैं, नव समाजवाद के लालच में तीसरी पीढ़ी की नौकरी करने के लिए जगदानंद बेचैनी में कुछ भी अनाप-शनाप बयान दे रहे हैं. वहीं मंत्री जीवेश मिश्रा ने कहा है कि तेजस्वी को इस मामले में जगदानंद के खिलाफ एक्शन लेना चाहिए.

समाजवादी नेता से बने परिवारवादी

भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता अरविंद सिंह ने राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह द्वारा आरएसएस और हिन्दुओं के खिलाफ दिए गए बयान पलटवार करते हुए कहा कि एमपी या एमएलसी नहीं बनने के कारण जगदानंद सिंह बौखला गए हैं और बौखलाहट में ऐसे बयान दे रहे हैं. यही वजह है कि समाजवाद छोड़कर राजद में परिवारवाद की नौकरी करने को मजबूर हैं और अब तो वे राष्ट्रद्रोही बनने पर उतारू हैं. अरविंद सिंह कहते हैं, “जमीर बेचकर अमीर बनना जगदानंद बाबू आपको शोभा नहीं देता, देशभक्त संस्था के बारे में इस तरह का बयान देकर पूरे हिंदू समाज के खिलाफ इस तरह की बगावत आपके मुंह से शोभा नहीं देती.”

बिहार सरकार के मंत्री जीवेश मिश्रा ने भी जगदानंद सिंह पर बड़ा प्रहार किया है, उन्होंने पूछा है कि क्या जगदानंद हिंदू नहीं है क्या वो हिंदुत्व से रिटायर हो चुके हैं. इस उम्र में अब उनका मानसिक संतुलन ठीक नहीं हैं, तेजस्वी यादव को अगर पार्टी को आगे बढ़ाना है तो ऐसे व्यक्ति को अध्यक्ष के पद से मुक्त कर देना चाहिए ताकि वे भी अपना ध्यान रख सकें.

केंद्र सरकार और दिल्ली सरकार में बढ़ी तनातनी, आप ने लगाया पुलिस पर पोस्टर फाड़ने का आरोप