Inkhabar
  • होम
  • राजनीति
  • BJP Chintan Shivir: मंच पर ही अमित शाह ने लगा दी हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज की क्लास

BJP Chintan Shivir: मंच पर ही अमित शाह ने लगा दी हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज की क्लास

फरीदाबाद. हरियाणा के सूरजकुंड में गुरुवार को दो दिवसीय चिंतन शिविर का आयोजन किया गया है. इस चिंतन शिविर की अध्यक्ष गृह मंत्री अमित शाह कर रहे हैं. इस शिविर का उद्देश्य प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वतंत्रता दिवस भाषण में किए गए ‘विजन 2047’ और ‘पंच प्रण’ के वादे के कार्यान्वयन के लिए एक योजना […]

Amit Shah
inkhbar News
  • Last Updated: October 27, 2022 16:33:42 IST

फरीदाबाद. हरियाणा के सूरजकुंड में गुरुवार को दो दिवसीय चिंतन शिविर का आयोजन किया गया है. इस चिंतन शिविर की अध्यक्ष गृह मंत्री अमित शाह कर रहे हैं. इस शिविर का उद्देश्य प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वतंत्रता दिवस भाषण में किए गए ‘विजन 2047’ और ‘पंच प्रण’ के वादे के कार्यान्वयन के लिए एक योजना तैयार करना है.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, चिंतन शिविर 27 और 28 अक्टूबर को सूरजकुंड में हो रहा है, इस दौरान साइबर अपराध प्रबंधन के लिए ईको-सिस्टम को और विकसित करने, आपराधिक न्याय प्रणाली में सूचना प्रौद्योगिकी के बढ़ते इस्तेमाल, महिला सुरक्षा, तटीय सुरक्षा, नागरिक सुरक्षा, मादक पदार्थों की तस्करी, नशा मुक्त भारत अभियान, आग से सुरक्षा और अन्य आंतरिक सुरक्षा समेत कई ख़ास मुद्दों पर चर्चा करना है.

अमित शाह ने क्या कहा

इसी बीच एक वीडियो है जो इस समय तेज़ी से वायरल हो रहा है, इस वीडियो में गृह मंत्री अमित शाह बीच में ही हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज को रोकते हैं और जल्दी अपनी बात खत्म करने को कहते हैं. दरअसल, अनिल विज को स्वागत भाषण के लिए बुलाया जाता है और उन्हें पांच मिनट का समय दिया जाता है लेकिन वो पांच मिनट की बजाय आठ मिनट तक बोलते ही जाते हैं, इसपर अमित शाह उन्हें टोकते हैं और बाकियों को भी समय देने को भी कहते हैं.

वहीं, रिपोर्ट्स के मुताबिक भाजपा के इस चिंतन शिविर में पुलिस बलों के आधुनिकरण पर चिंतन किया जाएगा इसके साथ ही महिलाओं की सुरक्षा और उनके लिए एक सुरक्षित माहौल बनाने को लेकर जोर दिया जाएगा। वहीं, राष्ट्रीय नीति निर्माण और इसे लेकर एक बेहतर योजना बनाने पर भी गहन चर्चा की जाएगी.

 

भोपाल: क्लोरीन गैस लीक होने से दहशत, एक टन के सिलेंडर को पानी में डालकर किया गया ब्लॉक

T20 World Cup 2022: भारत ने नीदरलैंड्स को दिया 180 का लक्षय, कोहली और सुर्या के बल्ले ने किया धमाल