Inkhabar
  • होम
  • राजनीति
  • Lok Sabha election 2019: लखनऊ से राजनाथ सिंह का टिकट काटने के लिए बीजेपी नेता ने अमित शाह को लिखा खत, खुद को बताया दावेदार

Lok Sabha election 2019: लखनऊ से राजनाथ सिंह का टिकट काटने के लिए बीजेपी नेता ने अमित शाह को लिखा खत, खुद को बताया दावेदार

लखनऊ में भाजपा नेता आईपी सिंह ने बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह को पत्र लिखकर 2019 लोकसभा चुनाव में लखनऊ सीट से गृह मंत्री राजनाथ सिंह को हटाकर खुद को टिकट देने की मांग की है. साथ ही उन्होंने जीतने की भी गांरटी दी है.

BJP Leader ip singh write letter to amit shah and demand ticket from lucknow
inkhbar News
  • Last Updated: October 8, 2018 19:20:12 IST

लखनऊ. लोकसभा चुनाव 2019 में अब कुछ ही महीने बाकी हैं. राजनीतिक दलों ने इसके लिए तैयारी भी शुरू कर दी है. टिकट वितरण को लेकर भी विचार किया जाना शुरू हो गया है. इस बीच भाजपा नेता आईपी सिंह ने अमित शाह को खत लिखकर मांग की है कि भाजपा अध्यक्ष आगामी लोकसभा चुनाव में लखनऊ सीट से गृहमंत्री राजनाथ सिंह को हटाकर उन्हें टिकट दें. इसके साथ ही आईपी सिंह ने टिकट मिलने पर जीतने की गारंटी भी दी है.

यूपी सरकार में मंत्री और प्रदेश प्रवक्ता रह चुके 51 वर्षीय आईपी सिंह ने एक न्यूज वेबसाइट से कहा कि राजनाथ सिंह ने 2014 में बाहर से आकर लखनऊ सीट से चुनाव लड़ा. पहले वे गाजियाबाद से सांसद थे. आईपी सिंह ने कहा कि वे गृह मंत्री हैं और देश के किसी भी हिस्से से चुनाव लड़ सकते हैं. आईपी सिंह ने कहा कि लखनऊ के 50 फीसदी MLA-MP ने बाहर से आकर चुनाव लड़ा और जीते. लेकिन बाहर के उम्मीदवारों की वजह से स्थानीय नेता उपेक्षित रह जाते हैं.

https://twitter.com/ipsinghbjp/status/1049192585833668608

बीजेपी नेता ने अमित शाह को यह पत्र 2 अक्टूबर में लिखा था जो कि 8 अक्टूबर को उन्होंने सार्वजनिक कर दिया. हालांकि शाह की ओर से अभी तक कोई जवाब नहीं मिला है. ऐसे में आईपी सिंह ने कहा कि अगर जवाब नहीं मिला तो वे अमित शाह से मिलकर यह बात रखेंगे. उन्होंने आगे कहा कि अंतिम फैसला पार्टी को ही करना है. साथ ही आईपी सिंह ने अपनी इस दावेदारी को जायज बताते हुए कहा कि पिछले 36 सालों से लखनऊ में हैं और पार्टी के लिए हमेशा जी तोड़ मेहनत करते आए हैं.

बीजेपी सांसद साक्षी महाराज बोले- लोकसभा 2019 में उन्नाव से चुनाव लड़ें राहुल गांधी, जीते तो छोड़ दूंगा राजनीति

सोनिया गांधी के गढ़ में सेंध की तैयारी में अरुण जेटली, रायबरेली के विकास में खर्च करेंगे सांसद निधि

Tags