Inkhabar
  • होम
  • राजनीति
  • ‘बिल्किस बानो के रेपिस्ट ब्राह्मण हैं उनमें अच्छे संस्कार’ भाजपा विधायक के विवादित बोल

‘बिल्किस बानो के रेपिस्ट ब्राह्मण हैं उनमें अच्छे संस्कार’ भाजपा विधायक के विवादित बोल

गांधीनगर, गोधरा से भाजपा के मौजूदा विधायक ने कहा है कि बिल्किस बानो के बलात्कार के लिए दोषियों की रिहाई पर कहा है कि वे 11 लोग ब्राह्मण हैं और उनके पास अच्छे संस्कार हैं. जेल से रिहा हुए इन 11 दोषियों की रिहाई पर देश भर में आक्रोश के बीच भाजपा विधायक सीके राउलजी […]

Bilkis bano case
inkhbar News
  • Last Updated: August 18, 2022 22:06:19 IST

गांधीनगर, गोधरा से भाजपा के मौजूदा विधायक ने कहा है कि बिल्किस बानो के बलात्कार के लिए दोषियों की रिहाई पर कहा है कि वे 11 लोग ब्राह्मण हैं और उनके पास अच्छे संस्कार हैं. जेल से रिहा हुए इन 11 दोषियों की रिहाई पर देश भर में आक्रोश के बीच भाजपा विधायक सीके राउलजी ने उन लोगों का समर्थन किया है, इन्होने ही उनकी रिहाई पर उन्हें मिठाई खिलाकर और माला पहनाई थी. बता दें कि सीके राउलजी उन दो भाजपा नेताओं में से एक थे, जो गुजरात सरकार के पैनल का हिस्सा थे और जिनकी सर्वसम्मति से बलात्कारियों को रिहा करने का फैसला लिया गया.

यह फैसला तब लिया गया जब एक दोषी ने छूट की मांग करते हुए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया और मामला राज्य सरकार को ट्रांसफर कर दिया गया. बिलकिस बानो केस पर राउलजी ने कहा कि, ‘मुझे नहीं पता कि उन्होंने कोई अपराध किया है या नहीं, लेकिन अपराध करने का इरादा होना चाहिए.’ विधायक ने एक इंटरव्यू में कहा, ‘वे ब्राह्मण हैं और ब्राह्मण अपने अच्छे संस्कार के लिए जाने जाते हैं. हो सकता है कि किसी का गलत इरादा उन्हें घेरने और दंडित करने का रहा हो लेकिन उनके अच्छे संस्कार है.’ उन्होंने कहा कि जेल में रहने के दौरान दोषियों का आचरण बहुत अच्छा था.

दोषी ने कहा “मेरे साथ राजनीति हुई”

दरअसल, जेल से रिहा किए जाने के एक दिन बाद दोषी शैलेश भट्ट ने दावा किया कि वो “राजनीति का शिकार” हुआ था, 63 वर्षीय भट्ट ने कहा कि जब उसे गिरफ्तार किया गया तो वह सत्तारूढ़ दल भाजपा के पदाधिकारी था. गोधरा जेल से बाहर निकलने के बाद वह अपने भाई और मितेश सहित अन्य दोषियों के साथ गुजरात के दाहोद जिले के सिंगोर गांव के लिए रवाना हो गया है, मंगलवार को गांव में उसका स्वागत बहुत शांतिपूर्ण तरीके से किया गया.

 

जम्मू-कश्मीर: चुनाव आयोग का बड़ा फैसला- अब बाहर के लोग भी डाल पाएंगे वोट, जुड़ेंगे 25 लाख नए मतदाता