Inkhabar
  • होम
  • राजनीति
  • BJP MP Tejasvi Surya on gharwapasi: तेजस्वी सूर्या बोले मठ मंदिर घर वापसी के लिए सालाना टारगेट रखें

BJP MP Tejasvi Surya on gharwapasi: तेजस्वी सूर्या बोले मठ मंदिर घर वापसी के लिए सालाना टारगेट रखें

नई दिल्ली : New Delhi बीजेपी युवा मोर्चा (BJP Yuwa Wing ) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद तेजस्वी सूर्या ( National President Tejasvi Surya) ने हिन्दुओं की घर वापसी को लेकर बड़ा बयान दिया है. सांसद तेजस्वी सूर्या ने 25 दिसम्बर को अपने गृहराज्य कर्नाटक के उड्डपि में एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि हिन्दुओं […]

Tejasvi Surya
inkhbar News
  • Last Updated: December 27, 2021 12:30:38 IST

नई दिल्ली : New Delhi

बीजेपी युवा मोर्चा (BJP Yuwa Wing ) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद तेजस्वी सूर्या ( National President Tejasvi Surya) ने हिन्दुओं की घर वापसी को लेकर बड़ा बयान दिया है. सांसद तेजस्वी सूर्या ने 25 दिसम्बर को अपने गृहराज्य कर्नाटक के उड्डपि में एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि हिन्दुओं के पास एक ही विकल्प है कि जो धर्मांतरण करके मुस्लिम या ईसाई बन गये हैं उनकी घर वापसी कराई जाए. इसके लिये मंदिर और मठ सालाना लक्ष्य तय करें और हिन्दू धर्म छोड़कर गए सभी हिन्दुओं की घर वापसी कराएं. अपने मातृ धर्म को छोड़कर गए सभी हिन्दुओं को वापस लाया जाना चाहिए.

Inkhabar

तेजस्वी यहीं नहीं रूके उन्होने आगे कहा कि मेरा हर मंदिर और मठ से आग्रह है कि इसके लिये सालाना टारगेट तय करें. चाहे जबरन, या फिर धोखे से, लालच से या फिर चोरी जैसे भी हिन्दू धर्म से अलग किया गया है उन्हें वापस लाना आवश्यक है. बिना उनको वापस लाए कोई समाधान नहीं निकाला जा सकता है. देश के हर मठ और मंदिर इसे लेकर टारगेट तय करें ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों की घर वापसी कराई जा सके. फिलहाल उनके इस बयान से सियासी बखेड़ा खड़ा हो सकता है. उन्होंने यह भी कहा कि सिर्फ धर्मांतरण रोकने से बात नहीं बनेगी.

यह भी पढ़ें:

छत्तीसगढ़ धर्म संसदः संत कालीचरण ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को दी गालियां, गोडसे को सराहा

Disha Patani Spotted At Airport

 

Tags