बता दें, इस बार बजट में वित्त मंत्री ने मध्यवर्ग को बड़ी राहत देते हुए इनकम टैक्स का दायरा बढ़ा दिया है। अब सात लाख तक की आय पर किसी तरह का इनकम टैक्स नहीं देना होगा। इस बजट को आगामी लोकसभा चुनाव के लिए एक मास्टर स्ट्रोक भी माना जा रहा है। 2024 में होने वाले चुनाव को लेकर भाजपा का अभियान देश भर में पहले से ही जारी है।