Inkhabar

PM Modi की अध्यक्षता में BJP संसदीय दल की बैठक आज

नई दिल्ली। आज मंगलवार को संसद सत्र के दौरान होने वाली साप्ताहिक संसदीय दल की बैठक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) की अध्यक्षता में आयोजित की जाएगी। इस बैठक में बजट समेत अन्य जरूरी मुद्दों पर चर्चा होगी और सदन में विपक्ष के हंगामे के बीच कार्यवाही सुचारू ढंग से चलाने की रणनीति बनाई जाएगी। […]

PM Modi
inkhbar News
  • Last Updated: February 7, 2023 07:20:37 IST
नई दिल्ली। आज मंगलवार को संसद सत्र के दौरान होने वाली साप्ताहिक संसदीय दल की बैठक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) की अध्यक्षता में आयोजित की जाएगी। इस बैठक में बजट समेत अन्य जरूरी मुद्दों पर चर्चा होगी और सदन में विपक्ष के हंगामे के बीच कार्यवाही सुचारू ढंग से चलाने की रणनीति बनाई जाएगी।
इस बैठक में मुख्यता हाल ही में पारित केंद्रीय बजट 2023-24 सहित अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा होने की संभावना है। पीएलबी में होने वाली इस बैठक में पार्टी के शीर्ष नेता शामिल होंगे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसकी अध्यक्षता करेंगे। प्रधानमंत्री के पार्टी की बैठक को संबोधित करने की भी उम्मीद है जहां वह भाजपा सांसदों का मार्गदर्शन कर सकते हैं।
बता दें, इस बार बजट में वित्त मंत्री ने मध्यवर्ग को बड़ी राहत देते हुए इनकम टैक्स का दायरा बढ़ा दिया है। अब सात लाख तक की आय पर किसी तरह का इनकम टैक्स नहीं देना होगा। इस बजट को आगामी लोकसभा चुनाव के लिए एक मास्टर स्ट्रोक भी माना जा रहा है। 2024 में होने वाले चुनाव को लेकर भाजपा का अभियान देश भर में पहले से ही जारी है।