Inkhabar
  • होम
  • राजनीति
  • BJP Candidate List: एमपी में बीजेपी ने जारी की 57 उम्मीदवारों की सूची, शिवराज बुधनी से लड़ेंगे चुनाव

BJP Candidate List: एमपी में बीजेपी ने जारी की 57 उम्मीदवारों की सूची, शिवराज बुधनी से लड़ेंगे चुनाव

भोपाल। मध्य प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए चुनाव आयोग ने आज तारीखों की घोषणा कर दी है। इसके बाद अब भाजपा ने भी एमपी में 57 उम्मीदवारों की सूची जारी की है। बता दें कि इससे पहले भाजपा दो लिस्ट जारी कर चुकी है। इस सूची में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, गृह […]

bjp elections
inkhbar News
  • Last Updated: October 9, 2023 17:47:15 IST

भोपाल। मध्य प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए चुनाव आयोग ने आज तारीखों की घोषणा कर दी है। इसके बाद अब भाजपा ने भी एमपी में 57 उम्मीदवारों की सूची जारी की है। बता दें कि इससे पहले भाजपा दो लिस्ट जारी कर चुकी है। इस सूची में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा जैसे बड़े नाम हैं। सीएम शिवराज सिंह चौहान बुधनी से तो वहीं प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा दतिया से चुनाव लड़ेंगे।

कई केंद्रीय मंत्री मैदान में

इससे पहले एमपी विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने 39 उम्मीदवारों की दूसरी सूची 25 सितंबर को जारी की थी। बता दें कि बीजेपी की दूसरी सूची में तीन केंद्रीय मंत्रियों समेत सात सांसदों को टिकट दिया गया था। इस सूची में नरेंद्र सिंह तोमर, फग्गन सिंह कुलस्ते और प्रह्लाद सिंह पटेल जैसे बड़े नेताओं के भी नाम थे। इससे पहले बीजेपी ने हारी हुई 39 सीटों पर प्रत्याशियों का ऐलान 17 अगस्त को ही कर दिया था।

एमपी का चुनावी शेड्यूल

पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के लिए चुनाव आयोग ने आज तारीखों का ऐलान कर दिया है। मध्य प्रदेश की 230 सदस्यीय विधानसभा के आगामी चुनाव के लिए 17 नवंबर को वोटिंग होगी। वहीं मतगणना तीन दिसंबर को होगी। 21 अक्तूबर को चुनाव के लिए अधिसूचना जारी होगी। बता दें कि नामांकन के लिए आखिरी तारीख 30 अक्टूबर होगी। बता दें कि विधानसभा का कार्यकाल छह जनवरी को खत्म हो रहा है।