Inkhabar
  • होम
  • राजनीति
  • नमो ऐप पर बीजेपी का पलटवार, कहा- टेक्नॉलजी का ‘जीरो’ ज्ञान रखते हैं राहुल गांधी और कांग्रेस

नमो ऐप पर बीजेपी का पलटवार, कहा- टेक्नॉलजी का ‘जीरो’ ज्ञान रखते हैं राहुल गांधी और कांग्रेस

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने नमो ऐप को लेकर पीएम मोदी पर डेटा अमेरिकी कंपनी को दिए जाने का आरोप लगाया था. इस पर बीजेपी ने पलटवार किया है. राहुल पर पलटवार के दौरान बीजेपी ने दावा किया है कि जिस समय नमो ऐप के खिलाफ कैंपेन चलाया जा रहा था, यह और अधिक डाउनलोड हुआ.

BJP response to Rahul gandhi on Namo app
inkhbar News
  • Last Updated: March 25, 2018 19:48:02 IST

नई दिल्ली. किसी ना किसी मुद्दे को लेकर लगातार मोदी सरकार पर हमलावर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर बीजेपी ने पलटवार किया है. कांग्रेस अध्यक्ष द्वारा नमो एप पर सवाल उठाए जाने पर बीजेपी ने कहा कि राहुल गांधी और कांग्रेस के पास टेक्नोलॉजी का जीरो ज्ञान है. बीजेपी ने कहा कि कैम्ब्रिज एनालिटिका के कांग्रेस से कनेक्शन के मामले से ध्यान हटाने के लिए राहुल गांधी नमो ऐप का सहारा ले रहे हैं.

गौरतलब है कि कांग्रेस ने नमो ऐप की मदद से भारतीयों के निजी डेटा को लीक करने का आरोप लगाया है. राहुल गांधी ने एक ट्वीट में कहा था कि मैं नरेंद्र मोदी, आपके सारे डेटा अमेरिकी कंपनियों के दोस्तों को देता हूं. राहुल ने यह ट्वीट रविवार को ही किया था जिसके कुछ बाद ही बीजेपी ने पलटवार किया है. बीजेपी ने कहा कि राहुल और उनकी पार्टी लोगों को टेक्नॉलजी से डराने की कोशिश कर रही है जबकि खुद अपने ‘ब्रह्रास्त्र’ कैम्ब्रिज एनालिटिका का इस्तेमाल कर डेटा चोरी करने में लगी हुई.

बीजेपी ने ट्वीट में लिखा कि नरेंद्र मोदी ऐप उनके लाखों प्रशंसकों और पार्टी कार्यकर्ताओं को सीधे उनसे संपर्क का मौका देता है. बीजेपी ने राहुल द्वारा लगाए गए डेटा चोरी के आरोपों को झूठा बताते हुए कहा कि डेटा का इस्तेमाल सिर्फ थर्ड पार्टी एनालिटिक्स के लिए होता है. बिल्कुल उस तरह जिस तरह गूगल एनालिटिक्स. ऐसा यूजर को बेहतर और लक्षित कंटेंट उपलब्ध कराए जाने के लिए होता है. उन्होंने कहा कि इस एप की मदद से यूजर्स की भाषा और इंट्रेस्ट के हिसाब से कंटेंट देता है. साथ ही बीजेपी ने लिखा है कि नरेंद्र मोदी ऐप एक यूनीक ऐप है जो अधिकतर दूसरे ऐप्स के इतर यूजर्स को गेस्ट मोड में भी ऐप इस्तेमाल की इजाजत देता है. 

नमो ऐप को लेकर राहुल गांधी का PM पर तंज- मैं नरेंद्र मोदी, आपका डेटा अमेरिकी कंपनियों को दे रहा हूं

फेसबुक पर थर्ड पार्टी ऐप चुराते हैं आपकी जानकारी, इस तरह सुरक्षित रखें अपना डेटा

Tags