Inkhabar
  • होम
  • राजनीति
  • मंत्री पर भड़का BJP कार्यकर्ता, कहा- योगी राज में नहीं होते हमारे काम, इससे अच्छी SP-BSP की सरकार थी

मंत्री पर भड़का BJP कार्यकर्ता, कहा- योगी राज में नहीं होते हमारे काम, इससे अच्छी SP-BSP की सरकार थी

संतकबीर नगर जिले में आयोजित बैठक में पहुंचे योगी सरकार में प्राविधिक शिक्षा एवं चिकित्सा मंत्री आशुतोष टंडन को अपने कार्यकर्ता की नाराजगी का सामना करना पड़ा. कार्यकर्ता की नाराजगी इतनी बढ़ गई कि उसने सबके सामने मंत्री आशुतोष टंडन को खरी-खोटी सुना डाली. कार्यकर्ता ने मंत्री आशुतोष टंडन से कहा कि बीजेपी सरकार में उनके काम नहीं हो रहे हैं, जबकि पिछली सरकारों के कार्यकाल में कार्यकर्ताओं के काम नहीं रुकते थे.

UP Minister Ashutosh Tondon
inkhbar News
  • Last Updated: February 4, 2018 14:32:36 IST

संतकबीर नगरः उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की सरकार है लेकिन सूबे के मंत्रियों को अपनी ही पार्टी के कार्यकर्ताओं के गुस्से का सामना करना पड़ रहा है. संतकबीर नगर जिले में आयोजित बैठक में पहुंचे प्राविधिक शिक्षा एवं चिकित्सा मंत्री आशुतोष टंडन को अपने कार्यकर्ता की नाराजगी का सामना करना पड़ा. कार्यकर्ता की नाराजगी इतनी बढ़ गई कि उसने सबके सामने मंत्री आशुतोष टंडन को खरी-खोटी सुना डाली.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, जिले के दौरे पर आए प्रभारी मंत्री आशुतोष टंडन ने डाक बंगले में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक आयोजित की. बैठक के दौरान कार्यकर्ताओं ने अपना दुखड़ा मंत्री जी के सामने सुनाया. पार्टी के एक भड़के हुए कार्यकर्ता ने मंत्री आशुतोष टंडन को खरी-खरी सुनाते हुए कहा कि उसने पार्टी के लिए क्या कुछ नहीं किया, दिन-रात मेहनत की और आज उसे कोई पूछने वाला नहीं है. कार्यकर्ता ने मंत्री आशुतोष टंडन से कहा कि बीजेपी सरकार में उनके काम नहीं हो रहे हैं, जबकि पिछली सरकारों के कार्यकाल में कार्यकर्ताओं के काम नहीं रुकते थे.

कार्यकर्ता की नाराजगी से एक वक्त के लिए आशुतोष टंडन भी सकते में आ गए. किसी तरह कार्यकर्ता को मनाया गया और आगे से उन्होंने भरोसा दिलाया कि उनके क्षेत्र के काम नहीं रुकेंगे. बताते चलें कि योगी सरकार में मंत्री आशुतोष टंडन जिले में बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करने और विकास कार्यों की समीक्षा करने आए थे. इस दौरान मंत्री टंडन ने यहां 100 बेड वाले महिला अस्पताल के निर्माण कार्यों का जायजा भी लिया.

कैराना से बीजेपी सांसद हुकुम सिंह का 79 साल की उम्र में निधन

 

 

Tags