Inkhabar
  • होम
  • राजनीति
  • कड़कड़ाती ठंड में एम्स पहुंचे राहुल गांधी ने मरीजों से की मुलाकात, वीडियो शेयर कर सरकार पर साधा निशाना

कड़कड़ाती ठंड में एम्स पहुंचे राहुल गांधी ने मरीजों से की मुलाकात, वीडियो शेयर कर सरकार पर साधा निशाना

लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी देर रात दिल्ली के एम्स पहुंचे। राहुल ने एम्स के आसपास की सड़कों, फुटपाथों और सबवे पर इलाज का इंतजार करते हुए मरीजों से मुलाकात की और मोदी सरकार पर निशाना साधा.

Congress MP Rahul Gandhi
inkhbar News
  • Last Updated: January 17, 2025 08:25:39 IST

नई दिल्ली: लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी देर रात दिल्ली के एम्स पहुंचे। राहुल गांधी ने एम्स के आसपास की सड़कों, फुटपाथों और सबवे पर इलाज का इंतजार करते हुए मरीजों से मुलाकात की और उनसे बातचीत कर उनकी समस्याएं जानी। इसके बाद उन्होंने मोदी सरकार और दिल्ली की सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि केंद्र और दिल्ली की सरकारें कैसे काम कर रही हैं मरीजों की हालत को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है। इतनी सर्दी में लोग इलाज का इंतजार कर रहे हैं और इन्हें  इनके हाल पर छोड़ दिया गया है।

मरीजों से की बातचीत

कांग्रेस नेता राहुल गांधी देर रात दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) पहुंचे। यहां पर राहुल गांधी ने फुटपाथ, अस्पताल के आसपास की सड़क और सबवे पर डेरा डाले कई मरीजों और उनके परिवारों से बातचीत की, इलाज में आ रही दिक्कतों की जानकारी ली और उनका दर्द साझा किया। राहुल गांधी ने मरीजों के परिवारों से मुलाकात के दौरान केंद्र तथा दिल्ली सरकार पर उनके प्रति “असंवेदनशीलता” दिखाने का आरोप लगाया। इस दौरान उन्होंने लोगों से बातचीत करते हुए कहा कि-मोदी सरकार और दिल्ली की सरकार ने इन्हें अपने हाल पर छोड़ रखा है। कांग्रेस ने इसका वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर शेयर किया है। इस वीडियो में कांग्रेस नेता राहुल गांधी मरीजों और उनके परिजनों से बात करते हुए दिखाई दे रहे हैं।

वीडियो शेयर किया

कांग्रेस ने अपने एक्स हैंडल पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा- इलाज के लिए महीनों का इंतजार, असुविधा और सरकार की असंवेदनशीलता- ये आज दिल्ली AIIMS की सच्चाई है। यहां पर इस तरह के हालात हैं कि अपनों की बीमारी का बोझ लिए दूर-दराज से आए लोग इस ठिठुरती सर्दी में फुटपाथ और सबवे पर सोने को मजबूर हैं। आज नेता विपक्ष राहुल गांधी ने इलाज का इंतजार करते उन मरीजों से मुलाकात कर उनसे बात की और उनकी परेशानियां सुनीं।

जिम्मेदारी निभाने में नाकाम रहे

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने राहुल गांधी ने इंस्टाग्राम पर लिखा है कि- इलाज की राह में वे सड़कों, फुटपाथों और सबवे पर सोने को मजबूर हैं-ठंडी जमीन, भूख, और असुविधाओं के बीच भी बस उम्मीद की एक लौ जलाए बैठे हैं। केंद्र और दिल्ली सरकार दोनों, जनता के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाने में पूरी तरह से नाकाम रहे हैं। मोदी सरकार ने अपनी जिम्मेदारी से मुंह मोड़ रखा है। बता दें कि 5 फरवरी को दिल्ली में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होने वाले हैं और ऐसे में सभी सियासी दलों के तमाम नेता अपनी एड़ी-चोटी का जोर लगाने में जुटे हुए हैं।

Also Read…

कर्नाटक में ATM पर लुटेरों ने बोला हमला, बैंक कर्मचारी की पैसे भरते हुए गोली मारकर की हत्या, लूटे 93 लाख