Inkhabar
  • होम
  • राजनीति
  • CBI Chief Selection: पीएम मोदी की अध्यक्षता वाली चयन समिति की बैठक में नए CBI चीफ पर नहीं हुआ फैसला

CBI Chief Selection: पीएम मोदी की अध्यक्षता वाली चयन समिति की बैठक में नए CBI चीफ पर नहीं हुआ फैसला

CBI Chief Selection: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में गुरुवार को पीएम आवास पर चयन समिति की बैठक में अगले सीबीआई निदेशक की नियुक्ति पर कोई फैसला नहीं हो पाया. इस बैठक में चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया रंजन गोगोई और लोकसभा में कांग्रेस के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे भी मौजूद थे. अगली बैठक अगले हफ्ते हो सकती है.

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: January 24, 2019 23:05:57 IST

नई दिल्लीः सीबीआई चीफ की नियुक्ति पर विचार-विमर्श करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में चयन समिति की गुरुवार को बैठक में भी किसी नाम पर सहमति नहीं बन पाई. सूत्रों के मुताबिक, नए सीबीआई निदेशक के नाम पर मुहर लगाने के लिए बुलाई गई चयन समिति की यह तीसरी बैठक थी. इस बैठक में चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया रंजन गोगोई और लोकसभा में कांग्रेस के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे भी मौजूद थे. 7, लोक कल्याण मार्ग स्थित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवास पर हुई इस बैठक में कई नामों पर चर्चा हुई, लेकिन किसी भी नाम पर सहमति नहीं बन पाई जिसकी वजह से यह बैठक भी बेनतीजा रही.

  1. कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आग्रह किया था कि सीबीआई चीफ जैसे महत्वपूर्ण पद पर जल्द नियुक्ति हो. इसके लिए उन्होंने तत्काल मीटिंग आयोजित करने की मांग की.
  2. बैठक के बाद मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि चयन समिति की अगली बैठक जल्द होगी और उसमें अगले सीबीआई निदेशक के नाम पर मुहर लग जाएगी.
  3. सीबीआई निदेशक के लिए 70 से 80 नाम चयन समिति के पास आए हैं, जिनमें से 12 नाम चुने गए हैं और इनमें से किसी एक नाम पर पीएम मोदी के नेतृत्व वाली चयन समिति मुहर लगाएगी.
  4. गौरतलब है कि फिलहाल नागेश्वर राय सीबीआई के कार्यकारी निदेशक हैं और सीबीआई निदेशक पद से आलोक वर्मा को हटाए जाने के बाद यह पद खाली है.
  5. चयन समिति ने 10 जनवरी को आलोक वर्मा को सीबीआई चीफ पद से हटा दिया था और दमकल विभाग का डीजी बना दिया गया था. हालांकि, बाद में उन्होंने रिटायर होने का फैसला किया. अगले सीबीआई चीफ के लिए शॉर्टलिस्ट किए गए कुछ नामों में एक महिला अधिकारी का भी नाम है.

Lok Sabha Election Survey 2019: सर्वे के अनुसार 2019 में किसी को बहुमत नहीं, एनडीए को 233 तो यूपीए को 167 सीटें मिलने का अनुमान

Sumitra Mahajan on Rahul Gandhi: लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन का तंज- राहुल गांधी राजनीति नहीं कर सकते तभी प्रियंका गांधी को लाया गया

 

Tags