Inkhabar
  • होम
  • राजनीति
  • Chhattisgarh Election: बीजेपी ने जारी की पार्टी के 40 स्‍टार प्रचारकों की सूची

Chhattisgarh Election: बीजेपी ने जारी की पार्टी के 40 स्‍टार प्रचारकों की सूची

नई दिल्ली: छत्तीसगढ़ विधान सभा चुनाव के लिए बीजेपी ने शुक्रवार को अपनी पार्टी के स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है. इसमें प्रधानमंत्री मोदी और पार्टी प्रमुख जेपी नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृहमंत्री अमित शाह, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और अन्य नेताओं को स्टार प्रचारक के रूप में शामिल किया गया […]

Chhattisgarh Election: बीजेपी ने जारी की पार्टी के 40 स्‍टार प्रचारकों की सूची
inkhbar News
  • Last Updated: October 27, 2023 22:16:45 IST

नई दिल्ली: छत्तीसगढ़ विधान सभा चुनाव के लिए बीजेपी ने शुक्रवार को अपनी पार्टी के स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है. इसमें प्रधानमंत्री मोदी और पार्टी प्रमुख जेपी नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृहमंत्री अमित शाह, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और अन्य नेताओं को स्टार प्रचारक के रूप में शामिल किया गया है. वहीं, इस सूची में राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह भी शामिल हैं.

गौरतलब है कि राज्य की कुल 90 विधानसभा सीटों के लिए दो चरणों में मतदान होगा. पहले चरण का मतदान 7 नवंबर को होगा. दूसरे चरण का मतदान 17 नवंबर को होगा. वोटों की गिनती 3 दिसंबर को होगी. राज्य में बीजेपी विपक्ष में है और पार्टी ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है सत्ता में वापसी करने के लिए.

भाजपा नेताओं के नाम जो छत्तीसगढ़ राज्य में विधान सभा के आम चुनाव के लिए भाजपा उम्मीदवार के लिए प्रचार करेंगे (चरण-द्वितीय)

1. नरेंद्र मोदी
2. जगत प्रकाश नडडा
3. राजनाथ सिंह
4. अमित शाह
5. नितिन गड़करी
6. ओमप्रकाश माथुर
7. मनसुख एल. मंडाविया
8. योगी आदित्यनाथ
9. अर्जुन मुंडा
10. अनुराग सिंह ठाकुर
11. मती. स्मृति ईरानी
12. धर्मेन्द्र प्रधान
13. रामेश्‍वर तेली
14. देवेन्द्र फडनवीस
15. बाबूलाल मरांडी
16. रविशंकर प्रसाद
17. अरुण साव
18. डॉ. रमन सिंह
19. सरोज पांडे
20. अजय जामवाल
21. नितिन नबीन
22. पवन सैनी
23. साक्षी महाराज
24. केशव प्रसाद मौर्य
25. मनोज तिवारी
26. नित्यानन्द राय
27. बृजमोहन अग्रवाल
28. रवि किशन
29. सतपाल महाराज
30. नारायण चंदेल
31. रामविचार नेताम
32. गौरीशंकर अग्रवाल
33. विक्रम उसेंडी
34. मधुसूदन यादव
35. संतोष पांडे
36. गुहाराम अजगल्ले
37. गुरु बालदास साहेब
38. राम सेवक पैकरा
39. लता उसेंडी
40. चंदू लाल साहू

 

यह भी पढ़ें: MP Elections: बीजेपी ने जारी की 40 स्‍टार प्रचारकों की सूची

इस बार मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने सीएम चेहरे की घोषणा नहीं की है. पार्टी ने तय किया है कि वह ‘कमल’ के चेहरे पर चुनाव लड़ेगी. छत्तीसगढ़ में बीजेपी सरकार की कमान रमन सिंह संभाल चुके हैं. उन्हें राजनांदगांव से बीजेपी उम्मीदवार बनाया गया है. वह इस सीट से चुनाव जीतते रहे हैं. इस चुनाव में बीजेपी ने कुछ प्रयोग भी किये हैं. छत्तीसगढ़ में पार्टी ने सांसदों को भी मैदान में उतारा है.