Inkhabar
  • होम
  • राजनीति
  • Senthil Balaji Arrest: सेंथिल बालाजी से अस्पताल मिलने पहुंचे मुख्यमंत्री एमके स्टालिन

Senthil Balaji Arrest: सेंथिल बालाजी से अस्पताल मिलने पहुंचे मुख्यमंत्री एमके स्टालिन

Senthil Balaji Arrest, Inkhabar। तमिलनाडु के बिजली मंत्री सेंथिल बालाजी के घर पर देर रात ईडी की छापेमारी के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। बता दें, बालाजी को धनशोधन निवारण अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तारी के बाद बालाजी ने तबीयत के बिगड़ने की शिकायत की थी। जिसके बाद उन्हें एक […]

Senthil Balaji Arrest: सेंथिल बालाजी से अस्पताल मिलने पहुंचे मुख्यमंत्री एमके स्टालिन
inkhbar News
  • Last Updated: June 14, 2023 11:18:56 IST

Senthil Balaji Arrest, Inkhabar। तमिलनाडु के बिजली मंत्री सेंथिल बालाजी के घर पर देर रात ईडी की छापेमारी के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। बता दें, बालाजी को धनशोधन निवारण अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तारी के बाद बालाजी ने तबीयत के बिगड़ने की शिकायत की थी। जिसके बाद उन्हें एक सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां फिलहाल वह आईसीयू में भर्ती है। इस बीच राज्य के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने सेंथिल बालाजी से मुलाकात की। मुलाकात के दौरान स्टाालिन ने सेंथिल की तबीयत को लेकर सारी जानकारी ली।

 

सुप्रिया सुले ने क्या कहा ?

इसके अलावा एनसीपी से सांसद सुप्रिया सुले ने सेंथिल बालाजी की गिरफ्तारी को लेकर बयान दिया है उन्होंने कहा कि, सेंथिल की गिरफ्तारी से मुझे किसी तरह की हैरानी नहीं हुई है। ये सरकार विपक्षी पार्टियों के नेताओं के साथ शुरुआत से ऐसा करती आई है। तमाम विपक्षी पार्टियों के नेताओं को ईडी, आयकर, सीबीआई जैसी एजेंसियों से डराया जाता है।

खेल मंत्री ने क्या कहा ?

इस दौरान खेल मंत्री उधयनिधि स्टालिन ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि, फिलहाल सेंथिल बालाजी का इलाज चल रहा है। हम इस मामले में कानूनी मदद लेंगे। उन्होंने कहा कि हम भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार की धमकी भरी राजनीति से डरने वाले नहीं हैं। वहीं, तमिलनाडु के कानून मंत्री एस रघुपति ने कहा कि सेंथिल बालाजी को निशाना बनाकर प्रताड़ित किया गया है। ईडी के अधिकारी उनसे 24 घंटे से लगातार पूछताछ करते रहे है। ये पूरी तरह से गलत है। ईडी को इसका जवाब देना चाहिए।

क्या है पूरा मामला

बता दें, नौकरी के लिए नकदी (कैश फॉर जॉब्स  स्कैम) घोटाले के तहत पिछले महीने शीर्ष अदालत ने पुलिस और ईडी को जांच करने की अनुमति दी है। जिसके तहत ये कार्रवाई की गई है। ईडी के अधिकारी ने बताया कि धन शोधन निवारण अधिनियम के प्रावधानों के तहत मंत्री के आवास की तलाशी ली गई है। इससे पहले पिछले महीने आयकर विभाग ने भी बालाजी के करीबियों के घर में छापेमारी की थी।