Inkhabar
  • होम
  • राजनीति
  • Citizenship Amendment Bill 2019 in Rajya Sabha Highlights: नागरिकता संशोधन बिल राज्यसभा में पारित, नरेंद्र मोदी सरकार को मिली बड़ी सफलता

Citizenship Amendment Bill 2019 in Rajya Sabha Highlights: नागरिकता संशोधन बिल राज्यसभा में पारित, नरेंद्र मोदी सरकार को मिली बड़ी सफलता

Citizenship Amendment Bill 2019 in Rajya Sabha Highlights: नागरिकता संशोधन बिल राज्यसभा से पारित हो चुका है. गृह मंत्री अमित शाह ने इस बिल को बुधवार दोपहर में ही राज्यसभा में पेश किया था. राज्यसभा में इस बिल के समर्थन में 125 वोट गिरे जबकि बिल के खिलाफ 105 वोट पड़े. शिवसेना ने राज्यसभा में इस बिल पर वॉक आउट किया और वोटिंग में हिस्सा नहीं लिया.

Citizenship Amendment Bill 2019 in Rajya Sabha Live Updates
inkhbar News
  • Last Updated: December 11, 2019 11:50:57 IST

नई दिल्ली. नागरिकता (संशोधन) विधेयक, सीएबी, राज्यसभा से पारित हो गया है. संसद के उच्च सदन में नागरिकता संशोधन बिल के समर्थन में 125 वोट गिरे, जबकि बिल के खिलाफ सिर्फ 105 वोट ही पड़े. यह बिल लोकसभा में पहले ही पारित हो चुका है, अब राष्ट्रपति की मंजूरी के बाद नागरिकता अधिनियम 1955 में संशोधन हो जाएगा. गृह मंत्री अमित शाह ने नागरिकता संशोधन बिल बुधवार दोपहर में ही राज्यसभा में पेश किया.

राज्यसभा में नागरिकता संशोधन बिल पर काफी हंगामा हुआ. विपक्ष ने इस बिल को पहले सेलेक्ट कमिटी के पास भेजे जाने का प्रस्ताव रखा. हालांकि यह प्रस्ताव भी वोटिंग के बाद गिर गया. वहीं अन्य विपक्षी सांसदों ने इस बिल में संशोधन के प्रस्ताव रखे, वो भी वोटिंग के बाद गिर गए. शिवसेना ने इस बिल पर राज्यसभा में वॉक आउट किया और किसी भी प्रकार की वोटिंग में हिस्सा नहीं लिया. एक दिन पहले शिवसेना ने लोकसभा में इस बिल का समर्थन किया था.

यहां पढ़ें Citizenship Amendment Bill 2019 in Rajya Sabha Highlights:

Tags