Inkhabar
  • होम
  • राजनीति
  • राज्यपाल की जगह ममता होंगी राज्य संचालित विश्वविद्यालयों की कुलपति

राज्यपाल की जगह ममता होंगी राज्य संचालित विश्वविद्यालयों की कुलपति

हावड़ा, पश्चिम बंगाल की विधानसभा ने सोमवार को एक अहम विधेयक पारित किया है, जिसके तहत अब राज्यपाल जगदीप धनखड़ की जगह मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सभी राज्य संचालित विश्वविद्यालयों की कुलपति होंगी. इसके लिए विधानसभा ने विधेयक पर अपनी मंजूरी दे दी है, जिसके बाद अब राज्यपाल धनखड़ की राज्य के संचालित विश्वविद्यालयों पर दखलंदाज़ी […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: June 13, 2022 17:41:42 IST

हावड़ा, पश्चिम बंगाल की विधानसभा ने सोमवार को एक अहम विधेयक पारित किया है, जिसके तहत अब राज्यपाल जगदीप धनखड़ की जगह मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सभी राज्य संचालित विश्वविद्यालयों की कुलपति होंगी. इसके लिए विधानसभा ने विधेयक पर अपनी मंजूरी दे दी है, जिसके बाद अब राज्यपाल धनखड़ की राज्य के संचालित विश्वविद्यालयों पर दखलंदाज़ी नहीं होगी.

दरअसल, कुछ दिन पहले ही विश्विद्यालयों में कुलपति की नियुक्ति को लेकर बंगाल में रस्साकसी की खबरें सामने आ रही थी, इस मसले में राज्यपाल की शक्तियां कम करने के लिए ममता सरकार ने अब ये बड़ा कदम उठाया है.

ममता ने किया था राज्यपाल को ब्लॉक

बता दें कि केंद्र सरकार और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बीच 36 के आंकड़ों की खबर तो जग जाहिर है. हाल ही में सीएम ममता बनर्जी को कोलकाता के विक्टोरिया मेमोरियल में संस्कृति मंत्रालय की ओर से आयोजित किए गए कार्यक्रम में बुलाया गया था. इस साल जनवरी में सीएम ममता बनर्जी ने गवर्नर जगदीप धनखड़ को ट्विटर पर ब्लॉक भी कर दिया था. ममता ने कहा था कि वो बंगाल के गवर्नर के ट्वीट से परेशान हो गई थीं, जिसके चलते उन्होंने राज्यपाल जगदीप धनखड़ को ब्लॉक कर दिया. इस दौरान ममता बनर्जी ने गर्वनर धनखड़ पर गंभीर आरोप भी लगाए थे.

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़, चीफ सेक्रेटरी और पुलिस महानिदेशक को धमकी दे रहे थे. ममता ने कहा था कि उन्होंने गर्वनर जगदीप धनखड़ के बारे में प्रधानमंत्री को भी कई पत्र लिखें और कारवाई की मांग की, लेकिन प्रधानमंत्री की ओर से एक का भी न तो जवाब दिया गया और न ही इस दिशा में कोई कदम उठाए गए. ममता ने ये भी कहा था कि धनखड़ कई फाइलों को मंजूरी नहीं देते हैं.

 

नेशनल हेराल्ड मामला: ईडी दफ्तर में राहुल गांधी से सवाल-जवाब शुरू, चार अधिकारी कर रहे है पूछताछ