Inkhabar
  • होम
  • राजनीति
  • गोरखपुर, फूलपुर उपचुनाव: सीएम योगी आदित्यनाथ बोले- लोगों को यूपी में औरंगजेब का शासन नहीं चाहिए

गोरखपुर, फूलपुर उपचुनाव: सीएम योगी आदित्यनाथ बोले- लोगों को यूपी में औरंगजेब का शासन नहीं चाहिए

समाजवादी पार्टी और बीएसपी गठबंधन को अवसरवादिता की डील करार देते हुए उन्होंने कहा कि दोनों पार्टियों ने लूट, गुंडातंत्र, भ्रष्टाचार और अलगाववाद को खूब बढ़ावा दिया.

Yogi Adityanath Aurangzeb’s govt
inkhbar News
  • Last Updated: March 10, 2018 17:43:29 IST

गोरखपुर. यूपी की गोरखपुर और फूलपुर लोकसभा सीटों पर होने जा रहे उपचुनाव को लेकर राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सपा बसपा पर हमलावर हैं. शनिवार को गोरखपुर के उन्वाल में एक जनसभा को संबोधित करते हुए योगी आदित्यनाथ ने सपा-बसपा को मुगल साम्राज्य से जोड़ते हुए कहा कि जनता को राज्य में औरंगजेब का शासन नहीं चाहिए.

चुनाव प्रचार खत्म होने से पहले रैली को संबोधित करते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा कि बीजेपी अन्य पार्टियों की तरह बाहर से कैंडिडेट इंपोर्ट नहीं करती बल्कि, अपने कार्यकर्ताओं पर भरोसा करती है. बीजेपी और अन्य पार्टियों में यही अंतर है. सपा बसपा के गठबंधन पर उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी ने गोरखपुर और फूलपुर के लिए बाहरी प्रत्याशी मैदान में उतारे हैं, जिन्होंने यहां के लिए जमीन पर कोई काम ही नहीं किया.

समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी के गठबंधन पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि जब प्रत्याशी आयात करने से भी बात नहीं बनी तो उन्होंने जबरन साइकिल पर हाथी चढ़ाने का प्रयास किया. तो वो जब साइकिल पर हाथी चढ़ाएंगे तो हाथी साइकिल का बोझ ले पाएगा यह आपको तय करना है.

समाजवादी पार्टी और बीएसपी गठबंधन को अवसरवादिता की डील करार देते हुए उन्होंने कहा कि दोनों पार्टियों ने लूट, गुंडातंत्र, भ्रष्टाचार और अलगाववाद को खूब बढ़ावा दिया. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जनता को वोट करने के लिए केंद्र की चार साल की बीजेपी सरकार और राज्य की 11 महीने की सरकार को ध्यान में रखकर वोट करना चाहिए.

योगीराज में CM हेल्पलाइन की लड़कियों को किया गया प्रताड़ित, मांग रही हैं बकाया सैलरी

UP विधानसभा में बोले CM योगी आदित्‍यनाथ- ईद नहीं मनाता, मुझे हिन्‍दू होने पर गर्व है

Tags