Inkhabar
  • होम
  • राजनीति
  • जम्मू-कश्मीर में कांग्रेस छोड़ने वाले नेता आजाद के संपर्क में, कौन-कौन आएगा साथ ?

जम्मू-कश्मीर में कांग्रेस छोड़ने वाले नेता आजाद के संपर्क में, कौन-कौन आएगा साथ ?

श्रीनगर, सीनियर नेता गुलाम नबी आजाद के कांग्रेस से नाता तोड़ने से पार्टी को तगड़ा झटका लगा है, कांग्रेस की जम्मू-कश्मीर इकाई के कई प्रमुख नेताओं ने आजाद के समर्थन में पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफ़ा दे दिया. एक तरफ जहां, कुछ सीनियर नेता आजाद के फैसले की आलोचना कर रहे हैं तो वहीं […]

Ghulam Nabi azaad
inkhbar News
  • Last Updated: August 28, 2022 16:24:23 IST

श्रीनगर, सीनियर नेता गुलाम नबी आजाद के कांग्रेस से नाता तोड़ने से पार्टी को तगड़ा झटका लगा है, कांग्रेस की जम्मू-कश्मीर इकाई के कई प्रमुख नेताओं ने आजाद के समर्थन में पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफ़ा दे दिया. एक तरफ जहां, कुछ सीनियर नेता आजाद के फैसले की आलोचना कर रहे हैं तो वहीं कई नेता उनका साथ भी दे रहे हैं. बता दें, आज़ाद की आलोचना करने वाले नेताओं का कहना है कि उन्होंने कई राज्यों के चुनाव और 2024 लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस छोड़कर गलत फैसला लिया है. वहीं दूसरी ओर, कई लोगों ने उनके फैसले का समर्थन भी किया है और उनका कहना है कि आज़ाद ने बिल्कुल सही फैसला लिया है.

जम्मू-कश्मीर के पूर्व कांग्रेस नेता जीएम सरूरी ने रविवार को दावा किया, ‘केंद्र शासित प्रदेश के कई सीनियर नेता गुलाम नबी आजाद के संपर्क में हैं, जिनमें पूर्व विधायक और दूसरी पार्टियों के नेता भी शामिल हैं और बातचीत की जा रही है. कई लोगों ने अपने इस्तीफे पार्टी को सौंप दिए हैं और कई लोग इस्तीफ़ा सौंपने की प्रक्रिया में हैं.’

ये नेता भी कांग्रेस से हुए अलग

शुक्रवार को कांग्रेस छोड़ने वालों में आज़ाद के अलावा, पूर्व विधायक आरएस चिब, जुगल किशोर शर्मा, चौधरी अकरम, मोहम्मद अमीन भट, गुलजार अहमद वानी, हाजी अब्दुल राशिद और नरेश गुप्ता शामिल हैं. इन नेताओं की ओर से लिखे गए पत्र में कहा गया, ‘पूर्व मंत्रियों और जम्मू-कश्मीर की भंग विधान सभा के विधायकों ने कांग्रेस पार्टी में सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है, वहीं, गुलाम नबी आजाद के समर्थन में पार्टी की मूल सदस्यता भी छोड़ दी है.’ अब बहुत जल्द गुलाम नबी आज़ाद अपनी नई पार्टी का ऐलान कर सकते हैं.

 

Twin Tower: 9 सेकेंड में मलबे का ढेर बन गया ‘ट्विन टावर’, 3700 किलोग्राम विस्फोटकों ने किया जमींदोज