Inkhabar
  • होम
  • राजनीति
  • कांग्रेस सांसद शशि थरूर का मोदी सरकार पर तंज, जनता से पूछे- क्या अच्छे दिन आए? ज्यादातर लोगों का जवाब नहीं होगा

कांग्रेस सांसद शशि थरूर का मोदी सरकार पर तंज, जनता से पूछे- क्या अच्छे दिन आए? ज्यादातर लोगों का जवाब नहीं होगा

कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने एक बार फिर मोदी सरकार तंज कसते हुए सरकार को उसके 'अच्छे दिनों' के नारे पर घेरा है. रविवार को थरूर ने कहा कि क्या मोदी सरकार ने अपने अच्छे दिनों के वादे को पूरा किया. जनता से पूछा जाए तो ज्यादातर लोगों का जवाब 'नहीं' होगा.

Shashi Tharoor remark on Acche din
inkhbar News
  • Last Updated: July 29, 2018 16:28:08 IST

नई दिल्लीः कांग्रेस सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री शशि थरूर अपनी हाजिरजवाबी और बुद्धिमत्ता के लिए जाने जाते हैं. थरूर ने एक बार फिर एक इंटरव्यू में मोदी सरकार पर निशाना साधा है. थरूर ने कहा कि कांग्रेस पार्टी जनता के बीच और संसद में असल मुद्दों को उठाती है. वहीं बीजेपी इन मुद्दों से बचते हुए वोटों के धुव्रीकरण की राजनीति करती है. मोदी सरकार का जनता को किया ‘अच्छे दिनों’ का वादा अभी तक अधूरा है.

शशि थरूर ने कहा, ‘मोदी सरकार हर मुद्दे पर फेल हो गई है, चाहें वह विदेश नीति हो, महंगाई हो, किसानों को राहत देने वाली कथित योजनाएं हों या फिर 2014 लोकसभा चुनाव में किए अपने वादों को पूरा करने की बात. जनता से सीधा सवाल पूछे कि 2014 के मुकाबले क्या आप सही महसूस कर रहे हैं? क्या आपके लिए अच्छे दिन आए? ज्यादातर लोग इसका जवाब ना में ही देंगे.’

थरूर यहीं नहीं रुके उन्होंने आगे कहा कि 2014 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी का ‘अच्छे दिनों’ का नारा काफी प्रचलित रहा. इसी के सहारे नरेंद्र मोदी की अगुवाई में बीजेपी ने पूर्ण बहुमत हासिल किया और वह लोग सत्ता में आए. 2019 में होने जा रहे लोकसभा चुनाव के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि अगले साल होने वाले आम चुनाव में कांग्रेस महंगाई, पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस के दामों में लगातार हो रही बढ़ोतरी, बढ़ती बेरोजगारी, नोटबंदी के दुष्परिणाम, जीएसटी के विषम प्रभाव, कृषि और किसानों से जुड़े मुद्दे लेकर जनता के समक्ष चुनावी मैदान में उतरेगी.

2019 में अगर महागठबंधन को बहुमत साबित करने लायक सीटें मिलती हैं तो लीडरशिप को लेकर सवाल पूछे जाने पर थरूर ने कहा कि हर पार्टी का अपना नेता है और हमारे नेता राहुल गांधी है. इंटरव्यू में थरूर ने हाल ही में संसद मे अविश्वास प्रस्ताव के दौरान राहुल गांधी के भाषण को काफी सराहा. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी जनता के हक की बात करते हैं. रफाल घोटाला और किसानों की दुर्दशा के मुद्दे पर उन्होंने सरकार से सवाल पूछे थे. राहुल गांधी राजनीति में काफी मेहनत कर रहे हैं.

अपने ‘हिंदू पाकिस्तान’ और ‘हिंदुत्व में तालिबान’ वाले बयान पर थरूर ने कहा कि वह सही हैं और इसके लिए वह किसी से माफी नहीं मांगने वाले हैं. उन्होंने कहा, ‘मैंने ये नहीं कहा था कि भारत हिंदू पाकिस्तान है. मैंने कहा था कि अगर बीजेपी 2019 में दोबारा सत्ता पर काबिज होती है और संसद के दोनों सदनों में उनके पास बहुमत होता है तो वो भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने के अपने मकसद में कामयाब हो जाएंगे, जोकि पाकिस्तान की प्रतिबिंब छवि होगी. मेरे हिंदू पाकिस्तान कहने से मेरा ये मतलब था.’

हिंदू पाकिस्तान वाले बयान के बाद शशि थरूर बोले- क्या हिंदू तालिबान ला रही है बीजेपी?

Tags