Inkhabar
  • होम
  • राजनीति
  • मध्य प्रदेश में शिवभक्त बने राहुल गांधी, पोस्टर- बैनरों में आ रहे नजर, सॉफ्ट हिंदुत्व की ओर आगे बढ़ी कांग्रेस

मध्य प्रदेश में शिवभक्त बने राहुल गांधी, पोस्टर- बैनरों में आ रहे नजर, सॉफ्ट हिंदुत्व की ओर आगे बढ़ी कांग्रेस

मध्य प्रदेश में इसी साल होने वाले विधानसभा चुनाव के प्रचार की औपचारिक शुरूआत के लिए आज कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी भोपाल पहुंचेंगे. यहां राहुल के स्वागत के लिए लगाए गए पोस्टरों, बैनरों में उन्हें शिवभक्त बताया जा रहा है. हाल ही में राहुल कैलाश मानसरोवर की यात्रा कर लौटे हैं.

Shiv Bhakt Rahul Gandhi banner Bhopal MP
inkhbar News
  • Last Updated: September 17, 2018 12:00:12 IST

भोपालः मध्य प्रदेश में इस साल के अंत तक विधानसभा चुनाव होने हैं. चुनाव प्रचार अभियान का औपचारिक ऐलान करने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी सोमवार को भोपाल के एक दिवसीय दौरे पर हैं. खास बात यह है कि राहुल गांधी के स्वागत में जगह-जगह जो पोस्टर-बैनर लगाए गए हैं, उसमें उन्हें शिवभक्त बताया जा रहा है. दरअसल हाल ही में राहुल गांधी कैलाश मानसरोवर की यात्रा से लौटे हैं. उनकी मानसरोवर यात्रा को लेकर भी बीजेपी ने उन पर निशाना साधा था. दरअसल पिछले साल कई राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव के समय से ही राहुल गांधी पार्टी को सॉफ्ट हिंदुत्व के साथ पेश कर रही है.

चुनाव प्रचार का बिगुल फूंकने के लिए राहुल गांधी के भोपाल कार्यक्रम के बारे में बताते हुए प्रदेश प्रवक्ता पंकज चतुर्वेदी ने कहा, ‘राहुल गांधी सोमवार दोपहर यहां पहुंचेंगे. उसके बाद 11 पुजारियों के मंत्रोच्चारण के बाद विमानतल के निकट लालघाटी चौराहे से भेल दशहरा मैदान तक 15 किलोमीटर से ज्यादा लंबा रोड शो करेंगे. कार्यक्रम में हजारों कांग्रेस कार्यकर्ता राहुल गांधी के स्वागत के लिए पहुंच रहे हैं.’

राहुल गांधी के स्वागत में उनके रोड शो के रास्ते पर कांग्रेस के स्थानीय नेताओं ने तमाम पोस्टर और बैनर लगाए हैं, इनमें से ज्यादातर में राहुल को शिवभक्त बताया गया है. पंकज चतुर्वेदी ने बताया कि चुनाव प्रचार अभियान की शुरूआत करते हुए राहुल गांधी के सभास्थल पर मंच के पास एक रैंप भी बनाया गया है. यहां से राहुल गांधी कार्यकर्ताओं के सवालों का जवाब देंगे और उन्हें विधानसभा चुनाव में जीत का फॉर्मूला देंगे.

लोकसभा चुनाव के लिए राहुल गांधी ने पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम को सौंपी बड़ी जिम्मेदारी, बनाया मेनिफेस्टो कमिटी का चीफ

Tags