नई दिल्ली, Congress President उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव के पांचवे चरण के लिए आज वोटिंग हो रही है. इसी बीच कांग्रेस पार्टी की दिल्ली में अहम बैठक हुई. राहुल गांधी के आवास पर की गयी. इस दौरान पार्टी में आगामी चुनाव को लेकर बड़े फ़ैसले लिए गए.
राहुल गांधी के आवास पर हुई इस बैठक में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, यूपी महासचिव प्रियंका गांधी, संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल मौजूद रहे. इस कारण कहा जा रहा है कि ये बैठक कांग्रेस चुनाव समिति (CEC) 2022 सितम्बर महीने तक अपना अगला अध्यक्ष चुनेगी. बैठक के बाद छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बताया, इस बैठक में पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों की चर्चा की गयी. साथ ही आगामी 10 मार्च को घोषित होने वाले चुनाव परिणमों की भी योजना बनाई गई.
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बताया इस बैठक में 5 राज्यों के चुनावों के आगामी कदम की चर्चा की गयी. साथ ही गहलोत बोले, वर्तमान सरकार द्वारा लोकतंत्र और संविधान की चुनौती को देखते हुए कांग्रेस ही एकमात्र विपक्षी पार्टी है. लोगों को हमसे उम्मीदें हैं. ये देखना हमारा काम है कि हम क्या योगदान दे सकते है.
जानकारी के अनुसार संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल को आदेश दिए गए हैं कि वह चुनावी प्रदेश के महासचिव और प्रभारी के साथ मंत्रणा कर मतगणना की पूरी तैयारी कर लें साथ ही प्रदेश कार्यकर्ताओं को काउंटिंग सेंटर पर बराबर नज़र बनाए रखने के लिए भी कहा गया है.