Inkhabar
  • होम
  • राजनीति
  • Congress Rally: हल्ला बोल रैली को सफल बनाने के लिए कांग्रेस ने 22 शहरों में की प्रेस कॉन्फ्रेस

Congress Rally: हल्ला बोल रैली को सफल बनाने के लिए कांग्रेस ने 22 शहरों में की प्रेस कॉन्फ्रेस

नई दिल्लीः आज कांग्रेस की हल्ला बोल रैली शुरू हो रही है। रैली दिल्ली के रामलीला मैदान में आयोजित हो रही है, जिसमें देश भर से कांग्रेस कार्यकर्ता भाग ले रहे है। 11 बजे से शुरू होगी रैली कांग्रेस की हल्ला बोल रैली लगातार बढ़ती महंगाई एवं आवश्यक वस्तुओं पर बढ़ती जीएसटी करों के विरोध […]

congress President election
inkhbar News
  • Last Updated: September 4, 2022 09:16:21 IST

नई दिल्लीः आज कांग्रेस की हल्ला बोल रैली शुरू हो रही है। रैली दिल्ली के रामलीला मैदान में आयोजित हो रही है, जिसमें देश भर से कांग्रेस कार्यकर्ता भाग ले रहे है।

11 बजे से शुरू होगी रैली

कांग्रेस की हल्ला बोल रैली लगातार बढ़ती महंगाई एवं आवश्यक वस्तुओं पर बढ़ती जीएसटी करों के विरोध में हो रही है। अब तक प्राप्त जानकारी के अनुसार सुबह 11 बजे कांग्रेस के महासचिव, प्रभारी समेत वरिष्ठ नेता एआईसीसी कार्यलय में एकत्र होगें। पार्टी ने कार्यकर्ताओं से सुबह जल्दी आयोजन स्थल तक पहुंचने की बात कही है, ताकि उन्हें किसी तरह की आवागमन दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़े। कांग्रेस कार्यालय से भी रामलीला मैदान के लिए सुबह 10 बजे से बसें चलनी शुरू होगी।

रैली के लिए 22 प्रेस कॉन्फ्रेस

ऑल इंडिया कांग्रेस कमिटी (एआईसीसी) ने इस आयोजन को सफल बनाने के लिए देश के विभिन्न 22 जगहों पर प्रेस कांफ्रेस की। पार्टी ने कार्यकर्ताओं से ज्यादा से ज्यादा संख्या में भाग लेने को प्रेरित किया है। बता दें कि हल्ला बोल रैली में देशभर से पार्टी के वरिष्ठ नेता शामिल हो रहे है। दिल्ली, उत्तर प्रदेश एवं हरियाणा के कार्यकर्ता भी शामिल हो रहे है।

वरिष्ठ नेता भी रहेंगे मौजूद

हल्ला बोल रैली का आयोजन कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की अगुवाई में हो रही है। पार्टी ने देश भर में पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं स्टार चेहरों को विरोध प्रदर्शन में भाग लेने को कहा है। सूचना है कि राहुल गांधी रामलीला मैदान में दोपहर 1 बजे तक पहुंचेंगे।

सुरक्षाबलों की है तैनाती

रैली की सफल आयोजन के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम भी है। ट्रेफिक को लेकर भी दिशानिर्देश दिए गए है, जिसमें आम नागरिकों से घरों में रहने का निवेदन किया गया है। साथ ही रामलीला मैदान के एंट्री गेट पर मेटल डिटेक्कटर भी लगे हैं।