Inkhabar
  • होम
  • राजनीति
  • Rahul Gandhi Manipur: मणिपुर में राहुल गांधी का काफिला रोकने पर आई कांग्रेस की प्रतिक्रिया, बताया दुर्भाग्यपूर्ण

Rahul Gandhi Manipur: मणिपुर में राहुल गांधी का काफिला रोकने पर आई कांग्रेस की प्रतिक्रिया, बताया दुर्भाग्यपूर्ण

Rahul Gandhi Manipur, Inkhabar। गुरुवार को कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और वरिष्ठ नेता राहुल गांधी मणिपुर के दो दिवसीय दौरे पर इंफाल पहुंचे हुए हैं। जहां कांग्रेस नेता एयरपोर्ट से सीधा हिंसा पीड़ितों से मुलाकात करने के लिए पहुंचे। इस बीच रास्ते में उनके काफिले को मणिपुर पुलिस द्वारा रोक दिया गया। इस बीच कांग्रेस […]

Rahul Gandhi Manipur: मणिपुर में राहुल गांधी के काफिला रोकने पर आई कांग्रेस की प्रतिक्रिया, बताया दुर्भाग्यपूर्ण
inkhbar News
  • Last Updated: June 29, 2023 15:21:01 IST

Rahul Gandhi Manipur, Inkhabar। गुरुवार को कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और वरिष्ठ नेता राहुल गांधी मणिपुर के दो दिवसीय दौरे पर इंफाल पहुंचे हुए हैं। जहां कांग्रेस नेता एयरपोर्ट से सीधा हिंसा पीड़ितों से मुलाकात करने के लिए पहुंचे। इस बीच रास्ते में उनके काफिले को मणिपुर पुलिस द्वारा रोक दिया गया। इस बीच कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने काफिला रोके जाने पर ट्वीट करते हुए इसे दुर्भाग्यपूर्ण बताया है।

जयराम रमेश ने किया ट्वीट

कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, ये बेहद ही दुर्भाग्यपूर्ण है कि मोदी सरकार राहुल गांधी को राहत शिविरों का दौरा करने और इंफाल के बाहर पीड़ित लोगों से बातचीत करने से रोक रही है। राहुल गांधी की दो दिवसीय मणिपुर यात्रा भारत जोड़ो यात्रा की भावना के अनुरूप है। भले ही देश के पीएम मणिपुर में चल रही हिंसा को लेकर चुप रह सकते हैं, लेकिन मणिपुरी समाज के सभी वर्गों को सुनने और उन्हें राहत देने के राहुल गांधी के प्रयासों को क्यों रोका जा रहा है।

दो दिनों तक जारी रहेगा दौरा

बता दें, हिंसा पीड़ितों से मिलने के अलावा राहुल गांधी राज्य में इंफाल और चुराचांदपुर में सिविल सोसाइटी के प्रतिनिधियों से भी मुलाकात करेंगे। इसके बाद वह दोपहर में तुइबोंग की ग्रीनवुड अकादमी और चुराचांदपुर के सरकारी कॉलेज का दौरा करेंगे जहां से राहुल गांधी कोन्जेंगबाम में सामुदायिक हॉल और मोइरांग कॉलेज भी पहुंचेंगे। उनका ये दौरा दो दिन का रहने वाला है जहां कांग्रेस नेता गुरुवार और शुक्रवार को मणिपुर में रहेंगे।