Inkhabar
  • होम
  • राजनीति
  • कांग्रेस सांसद राजीव गौड़ा का बड़ा बयान, 2019 लोकसभा चुनाव में राहुल गांधी होंगे PM उम्मीदवार

कांग्रेस सांसद राजीव गौड़ा का बड़ा बयान, 2019 लोकसभा चुनाव में राहुल गांधी होंगे PM उम्मीदवार

कांग्रेस प्रवक्ता और राज्यसभा सांसद एमवी राजीव गौड़ा ने 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस की ओर से प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार पर बड़ा बयान दिया है. राजीव गौड़ा ने कहा कि लोकसभा चुनाव में पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी ही कांग्रेस की ओर से पीएम कैंडिडेट होंगे. इस दौरान उन्होंने मोदी सरकार पर भी जमकर हमला बोला.

Rahul Gandhi PM Candidate in 2019 General Election Congress
inkhbar News
  • Last Updated: February 27, 2018 12:22:42 IST

नागपुरः कांग्रेस पार्टी के प्रवक्ता और राज्यसभा सांसद एमवी राजीव गौड़ा ने 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस की ओर से प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार पर बड़ा बयान दिया है. राजीव गौड़ा ने कहा कि लोकसभा चुनाव में पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी ही कांग्रेस के पीएम कैंडिडेट होंगे. सोमवार को नागपुर में उन्होंने यह बात कही. कांग्रेस सांसद ने कहा कि यूपीए में शामिल सभी दल जोरो-शोरों से 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव की तैयारियां कर रहे हैं. उन्हें विश्वास है कि आगामी लोकसभा चुनाव में कांग्रेस एक बार फिर सत्ता पर काबिज होगी.

राजीव गौड़ा ने कहा कि देश की जनता नरेंद्र मोदी सरकार की जुमलेबाजी से आजिज आ चुकी है. 2014 में जनता से किए चुनावी वादे पूरे करने में यह सरकार नाकाम हो गई है. गौड़ा ने सरकार पर हमला बोलते हुए आगे कहा कि भ्रष्टाचार, कालेधन, नई नौकरियों समेत तमाम मुद्दों पर मोदी सरकार फेल हो गई है. गौड़ा ने कहा कि गुजरात चुनाव में कांग्रेस को सीटों पर मिली बढ़त और हाल में संपन्न हुए राजस्थान में उपचुनाव में जीत से पार्टी का मनोबल बढ़ा है. इससे पता चलता है कि जनता का बीजेपी से मोहभंग हो रहा है और 2019 चुनाव में कांग्रेस वापसी करेगी. गौड़ा ने कहा कि कांग्रेस नेता पूरे देश में घूमकर जनता से संवाद कर रहे हैं और सुझाव ले रहे हैं. इन्हीं के आधार पर 2019 चुनाव में कांग्रेस चुनावी मैदान में उतरेगी.

गौड़ा ने आरोप लगाते हुए कहा कि राफेल सौदा देश के सबसे बड़े घोटाले में से एक है. उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी से इस मामले में अपना पक्ष रखने को कहा. बता दें कि इस बारे में बीजेपी ने संसद में अपना पक्ष रखते हुए कहा था कि सौदे से जुड़ी शर्तों के तहत गोपनीय जानकारी को साझा नहीं किया जा सकता. राजीव गौड़ा के आरोपों पर जवाब देते हुए महाराष्ट्र बीजेपी के प्रवक्ता गिरीश व्यास ने कहा कि राहुल गांधी और उनकी पार्टी के नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सफल योजनाओं पर पर्दा डालने के लिए इस तरह के आरोप लगा रहे हैं. व्यास ने कहा कि कांग्रेस नेता स्वच्छ भारत अभियान, जीएसटी, ग्रामीण क्षेत्रों में तरक्की, किसानों और उज्जवला योजना आदि पर चर्चा करने से क्यों भाग रहे हैं.

कर्नाटक में बोले राहुल गांधी- रक्षा मंत्री खरीदते रहे मच्छी, मोदी जी ने राफेल का कॉन्ट्रैक्ट बदल दिया

https://youtu.be/Ms1EoVG0UGM

Tags