Inkhabar
  • होम
  • राजनीति
  • दिल्लीः मुख्य सचिव अंशु प्रकाश ने पत्र लिखकर केजरीवाल से कहा- मीटिंग में आऊंगा लेकिन फिर मारपीट न हो

दिल्लीः मुख्य सचिव अंशु प्रकाश ने पत्र लिखकर केजरीवाल से कहा- मीटिंग में आऊंगा लेकिन फिर मारपीट न हो

दिल्ली सरकार और मुख्य सचिव अंशु प्रकाश के बीच विवाद सुलझने का नाम नहीं ले रहा है. दिल्ली सरकार का बजट सत्र शुरू होने वाला है. केजरीवाल सरकार चाहती है कि बजट सत्र की तैयारियों को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक की जाए. डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने इसकी पहल की. जिसके बाद चीफ सेक्रेटरी ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखकर कहा कि वह मीटिंग में आने को तैयार हैं बशर्ते केजरीवाल सुनिश्चित करें कि उनके साथ फिर किसी तरह की मारपीट नहीं होगी.

Delhi CM Arvind Kejriwal and CS Anshu Prakash
inkhbar News
  • Last Updated: February 27, 2018 17:25:56 IST

नई दिल्लीः दिल्ली सरकार का बजट सत्र शुरू होने वाला है लेकिन मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और दिल्ली के मुख्य सचिव अंशु प्रकाश के बीच कोल्ड वॉर जारी है. इसके पीछे की वजह मंगलवार को तब सामने आई जब मीडिया में अंशु प्रकाश द्वारा लिखी एक चिट्ठी सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. दरअसल बजट सत्र को लेकर दिल्ली सरकार को अधिकारियों के साथ बैठक करनी थी. डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की ओर से इसकी पहल की गई. जिसके बाद मुख्य सचिव अंशु प्रकाश ने अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखकर कहा कि अगर केजरीवाल उन्हें यह भरोसा दिलाते हैं कि बैठक होने पर अधिकारियों के साथ किसी तरह की मारपीट नहीं की जाएगी, तभी वह बैठक में शामिल होंगे.

अंशु प्रकाश ने पत्र में लिखा, ‘अरविंद केजरीवाल यह सुनिश्चित करें कि बैठक होने की स्थिति में उनके साथ न तो मारपीट की जाएगी, न ही गाली-गलौच की जाएगी. अगर सीएम ऐसा वादा करते हैं तभी वह बैठक में शामिल होंगे.’ पत्र में आगे यह भी लिखा है, वह भी चाहते हैं कि बजट सत्र की तारीख तय करने के लिए बैठक होना जरूरी है. वह नहीं चाहते हैं कि इस विवाद की वजह से दिल्ली की जनता को किसी तरह का नुकसान उठाना पड़े.

गौरतलब है कि पिछले मंगलवार की रात चीफ सेक्रेटरी अंशु प्रकाश मीटिंग के लिए केजरीवाल के आवास गए थे. इस दौरान उनके साथ आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक अमानतुल्ला खान और प्रकाश जारवाल ने बदसलूकी और मारपीट की थी. जिस समय यह घटना हुई उस समय सीएम अरविंद केजरीवाल और डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया वहां पर मौजूद थे. आरोप है कि केजरीवाल और सिसोदिया ने अपने विधायकों को रोकने का जरा भी प्रयास नहीं किया. मुख्य सचिव की शिकायत के बाद दिल्ली पुलिस ने आरोपी विधायकों के खिलाफ केस दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया. दूसरी ओर मुख्य सचिव के साथ मारपीट से नाराज अधिकारी संघ अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया से लिखित माफी की मांग पर अड़ा है.

दिल्ली सरकार की हर बैठक पर अब रहेगी कैमरों की नजर, हर मीटिंग का लाइव टेलीकॉ़स्ट करने पर विचार कर रही है केजरीवाल सरकार

Tags