Inkhabar
  • होम
  • राजनीति
  • गर्दन कट जाए लेकिन देश से गद्दारी नहीं करेंगे.. मंत्री की गिरफ्तारी पर छलके केजरीवाल के आंसू

गर्दन कट जाए लेकिन देश से गद्दारी नहीं करेंगे.. मंत्री की गिरफ्तारी पर छलके केजरीवाल के आंसू

चंडीगढ़, आज पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने ऐतिहासिक कदम उठाते हुए भ्रष्टाचार में लिप्त अपने स्वास्थ्य मंत्री को बर्खास्त कर दिया, उनके खिलाफ केस दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है. इस मामले में गौर करने वाली बात ये है कि ना मीडिया, ना विपक्ष, किसी को भी इस भ्रष्टाचार का पता नहीं […]

Bhagwant Mann anti corruption move
inkhbar News
  • Last Updated: May 24, 2022 17:20:19 IST

चंडीगढ़, आज पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने ऐतिहासिक कदम उठाते हुए भ्रष्टाचार में लिप्त अपने स्वास्थ्य मंत्री को बर्खास्त कर दिया, उनके खिलाफ केस दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है. इस मामले में गौर करने वाली बात ये है कि ना मीडिया, ना विपक्ष, किसी को भी इस भ्रष्टाचार का पता नहीं था. भगवंत मान चाहते तो मंत्री से सेटिंग कर अपना हिस्सा मांग सकते थे. अब तक तो ऐसे ही होता आया था, वे चाहते तो मामले को दबा भी सकते थे. पर उन्होंने ऐसा नहीं किया. भगवंत मान के इस कदम पर अगर किसी को सबसे ज्यादा ख़ुशी है तो वो है दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को, मान के इस एक्शन के बाद केजरीवाल की आँखों से आंसू छलक आए और उन्होंने कहा कि उन्हें मान पर गर्व है.

क्या बोले केजरीवाल?

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के ताबड़तोड़ एक्शन पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ख़ुशी जताई है. उन्होंने कहा, “भगवंत, हमें, पूरे पंजाब और देश को आपके ऊपर गर्व है. 2015 में जब दिल्ली में हमारी सरकार बनी थी, तब मैंने भी अपने फूड मिनिस्टर के खिलाफ एक्शन लिया था. उसके भ्रष्टाचार के सबूत मेरे पास आए थे, तभी किसी को नहीं पता था, मैंने खुद उसके खिलाफ एक्शन लिया था. आम आदमी पार्टी ईमानदार पार्टी है. अगर हमारा अपना भी कोई चोरी करेगा, तो हम उसे छोड़ेंगे नहीं.

अभी तक देखा गया कि सभी पार्टियों में आपस में सेटिंग होती थी, अपनों को पकड़ना तो दूर एक-दूसरे के नेताओं के खिलाफ भी वे एक्शन नहीं लेते थे. पहली बार ऐसा हो रहा है कि कोई पार्टी अपने खुद के लोगों के भ्रष्टाचार के खिलाफ एक्शन ले रही है. भगवंत मान के डिसीजन से लोग बहुत खुश हैं, उन्हें यकीन नहीं हो रहा है कि कोई सरकार इतनी ईमानदार हो सकती है. कई लोगों की आंखों में खुशी के आंसू हैं और विपक्ष को समझ नहीं आ रहा है कि क्या कहें कैसे इसका विरोध करें. इस मौके पर मैं आज यही कहना चाहूंगा कि चाहे कुछ भी हो जाए, चाहे गर्दन ही क्यों न कट जाए लेकिन देश के साथ गद्दारी नहीं करेंगे.”

स्वास्थ्य मंत्री ने कबूला अपराध

स्वास्थ्य मंत्री विजय सिंगला ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है. मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि ”विजय सिंगला ने स्वास्थ्य मंत्रालय में भ्रष्टाचार किया और उन्होंने इस बात को कबूल भी किया है. सीएम मान ने कहा कि मैं आप सब को बताना चाहता हूं कि आम आदमी पार्टी की सरकार भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस रखेगी. उन्होंने कहा कि आजादी के बाद दूसरी बार यह काम हुआ है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने 2015 में अपने मंत्री को भ्रष्टाचार के आरोप में हटाया था.”

 

कुतुबमीनार विवाद: नहीं बदली जा सकती क़ुतुब मीनार की पहचान – कोर्ट में पुरातत्व विभाग ने दाखिल किया जवाब