Inkhabar
  • होम
  • राजनीति
  • Robert Vadra ने कोर्ट से माफ़ी मांगी! कहा- “गलती हो गई आगे से नहीं..”, ये है मामला

Robert Vadra ने कोर्ट से माफ़ी मांगी! कहा- “गलती हो गई आगे से नहीं..”, ये है मामला

नई दिल्ली. प्रियंका गांधी के पति रोबर्ट वाड्रा एक बार फिर कानूनी पचड़े में फंस गए हैं, दरअसल, बीते दिनों कोर्ट ने उन्हें कुछ विशेष शर्तों के साथ अमेरिका जाने की इजाज़त दी थी, लेकिन वाड्रा ने इसका गलत फायदा उठाया और वो यूके के साथ ही यूएई भी चले गए. मामला संज्ञान में आते […]

Robert Vadra
inkhbar News
  • Last Updated: September 21, 2022 16:28:18 IST

नई दिल्ली. प्रियंका गांधी के पति रोबर्ट वाड्रा एक बार फिर कानूनी पचड़े में फंस गए हैं, दरअसल, बीते दिनों कोर्ट ने उन्हें कुछ विशेष शर्तों के साथ अमेरिका जाने की इजाज़त दी थी, लेकिन वाड्रा ने इसका गलत फायदा उठाया और वो यूके के साथ ही यूएई भी चले गए. मामला संज्ञान में आते ही कोर्ट ने वाड्रा को फटकार लगाईं है और उनसे जवाब भी माँगा है.

दरअसल दिल्ली हाई कोर्ट ने विशेष शर्तों पर रॉबर्ट वाड्रा को यूके जाने की इजाज़त दी थी, लेकिन यूके की यात्रा के दौरान रॉबर्ट वाड्रा दुबई भी गए थे, जिसके चलते कोर्ट ने अब वाड्रा से सवाल किए हैं. वाड्रा ने कोर्ट के सवालों का जवाब देते हुए मेडिकल इमरजेंसी का हवाला दिया और कहा कि स्वास्थ्य कारणों की वजह से उन्हें दुबई जाना पड़ा था. बता दें अगस्त में कोर्ट ने वाड्रा को अमेरिका जाने की इजाज़त दी थी लेकिन वो अमेरिका के साथ ही दुबई भी गए थे, बाद में पता चला कि उनकी फ्लाइट दिल्ली तो यूके वाया यूएई थी और वो यूएई में ही उतर गए थे. वाड्रा पर नियमों का उल्लंघन करने का आरोप लगाया गया है.

वाड्रा को भेजा कारण बताओ नोटिस

इस मामले में दिल्ली हाईकोर्ट रॉबर्ट ने वाड्रा को कारण बताओ नोटिस भेजा है, कोर्ट का कहना है कि इस मामले में क्यों न उनकी फिक्स्ड डिपोजिट रिसीप्ट को जब्त कर लिया जाए, जिसे वाड्रा ने विदेश यात्रा की अनुमति लेते वक्त जमानत के दौर पर रखा था. वहीं, स्पेशल जज निलोफर आबिदा परवीन ने सोमवार को सुनवाई के दौरान कोर्ट में कहा कि मैं इस बात को स्वीकार नहीं कर पा रही हूं कि रॉबर्ट वाड्रा को यूएई ठहरने के लिए मजबूर होना पड़ा. गौरलतब है, कोर्ट ने रॉबर्ट वाड्रा को 12 अगस्त को यूएई, स्पेन, इटली होते हुए यूके की 4 हफ्ते की यात्रा की इजाज़त दी थी.

 

Raju Srivastav: मुंबई में कभी चलाते थे ऑटो, ऐसे बनें कॉमेडी किंग ‘गजोधर भैय्या’