Inkhabar
  • होम
  • राजनीति
  • Delhi ordinance Row: सुप्रीम कोर्ट पहुंची दिल्ली सरकार, अधिकारियों के ट्रांसफर पोस्टिंग का है मामला

Delhi ordinance Row: सुप्रीम कोर्ट पहुंची दिल्ली सरकार, अधिकारियों के ट्रांसफर पोस्टिंग का है मामला

Delhi ordinance Row, Inkhabar। दिल्ली की आम आदमी पार्टी ने केंद्र सरकार द्वारा अफसरों की ट्रांसफर- पोस्टिंग के संबंध में लाए गए अध्यादेश को लेकर सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है। दिल्ली सरकार के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने प्रेस वार्ता में केंद्र सरकार द्वारा लाए गए इस अध्यादेश को असंवैधानिक बताया है। सुप्रीम कोर्ट में […]

Delhi ordinance Row: सुप्रीम कोर्ट पहुंची दिल्ली सरकार, अधिकारियों के ट्रांसफर पोस्टिंग का है मामला
inkhbar News
  • Last Updated: June 30, 2023 18:12:05 IST

Delhi ordinance Row, Inkhabar। दिल्ली की आम आदमी पार्टी ने केंद्र सरकार द्वारा अफसरों की ट्रांसफर- पोस्टिंग के संबंध में लाए गए अध्यादेश को लेकर सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है। दिल्ली सरकार के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने प्रेस वार्ता में केंद्र सरकार द्वारा लाए गए इस अध्यादेश को असंवैधानिक बताया है। सुप्रीम कोर्ट में दायर याचिका में आप सरकार ने केंद्र सरकार के अध्यादेश पर तुरंत रोक लगाने की मांग की है।

बता दें, केंद्र सरकार ने पिछले महीने दिल्ली में ग्रुप ए अधिकारियों के तबादले और उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही के लिए राष्ट्रीय राजधानी लोक सेवा प्राधिकरण गठित करने के लिए ये अध्यादेश जारी किया था।

अध्यादेश की कॉपी को जलाएंगे केजरीवाल

इसके अलावा अध्यादेश के विरोध में आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल 3 जुलाई को केंद्र सरकार के अध्यादेश की कॉपी को जलाएंगे। वही 5 जुलाई को सभी 70 विधानसभाओं में अध्यादेश की कॉपी जलाने का कार्यक्रम किया जाएगा।  6 से 13 जुलाई तक दिल्ली के हर मोहल्ले नुक्कड़ चौराहे पर ये कार्यक्रम होगा।

स्वास्थ्य मंत्री ने दी जानकारी

इसकी जानकारी स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने दी, प्रेस वार्ता करते हुए उन्होंने कहा कि, 3 जुलाई को हम इस अध्यादेश की कॉपी जलाएंगे और इसके बाद 5 जुलाई को दिल्ली की सभी विधानसभाओं में अध्यादेश की कॉपी को जलाया जाएगा। इससे केंद्र सरकार को ये संकेत जाएगा कि दिल्ली के लोग इस काले अध्यादेश से खुश नहीं हैं और केंद्र सरकार, प्रधानमंत्री जी ने दिल्ली के साथ यह जो धोखा किया है इससे दिल्ली वाले नाराज हैं।