Inkhabar
  • होम
  • राजनीति
  • अरविंद केजरीवाल के घर पर बैठक, नतीजों के बाद की रणनीति पर हो रही चर्चा

अरविंद केजरीवाल के घर पर बैठक, नतीजों के बाद की रणनीति पर हो रही चर्चा

नई दिल्ली. दिल्ली नगर निगम चुनाव को लेकर मतगणना की जा रही है. शुरूआती रुझानों में आम आदमी पार्टी और भाजपा में कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है. सुबह 8 बजे से दिल्ली नगर निगम चुनाव के लिए मतगणना शुरू हो गई है. शुरुआती रुझानों में भाजपा और आम आदमी पार्टी में कड़ी […]

delhi mcd
inkhbar News
  • Last Updated: December 7, 2022 10:01:30 IST

नई दिल्ली. दिल्ली नगर निगम चुनाव को लेकर मतगणना की जा रही है. शुरूआती रुझानों में आम आदमी पार्टी और भाजपा में कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है. सुबह 8 बजे से दिल्ली नगर निगम चुनाव के लिए मतगणना शुरू हो गई है. शुरुआती रुझानों में भाजपा और आम आदमी पार्टी में कड़ी टक्कर नजर आ रही है. हालांकि, अभी पोस्टल बैलेट की ही गिनती हो रही है तो इससे नतीजों को लेकर कुछ साफ़ नहीं कहा जा सकता. एमसीडी की 250 सीटों पर 4 दिसंबर को मतदान हुआ था, इन चुनाव में 250 वार्ड में कुल 1349 उम्मीदवार मैदान में अपनी किस्मत आज़मा रहे हैं. दिल्ली एमसीडी पर पिछले 15 साल से भाजपा काबिज़ है, लेकिन इस बार के एग्जिट पोल में आम आदमी पार्टी की सरकार बनती हुई नज़र आ रही है.

चुनाव को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविन्द केजरीवाल के घर पार्टी की बैठक चल रही है. इस बैठक में नतीजे की बाद की रणनीति पर चर्चा हो रही है. बता दें, अरविंद केजरीवाल के घर जाते वक्त सिसोदिया दिखे थे लेकिन तब उन्होंने कुछ कहा नहीं था और सिर्फ विक्ट्री साइन दिखाया था.

BARC के एग्जिट पोल के मुताबिक, एमसीडी चुनाव 2022 में आम आदमी पार्टी (AAP) को 134-146, बीजेपी (BJP) को 82-94, कांग्रेस (Congress) को 8-14 और अन्य को 14-19 वार्डों में जीत मिल सकती है, अब एग्जिट पोल नतीजों में बदलते हैं या नहीं ये तो कुछ देर में साफ़ हो ही जाएगा.

कांग्रेस दफ्तर पर लगा ताला

दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) चुनाव के लिए मतगणना शुरू हो गई है. एक ओर जहां भाजपा और आम आदमी पार्टी के कार्यालयों में माहौल गर्म हो गया है, तो वहीं कांग्रेस कार्यालय में माहौल ठंडा पड़ा हुआ है, अब भी कांग्रेस कार्यालय के बाहर ताला लगा हुआ है.

भारत जोड़ो यात्रा में राहुल गाँधी ने छत पर खड़े बीजेपी कार्यकर्ताओं को दी फ्लाइंग किस

जानिए बाबरी के अलावा दुनिया के 5 मस्जिदों के संदर्भ में, जो दूसरे धर्मों के ‘मंदिरों – पूजा स्थलों’ को ध्वस्त कर इबादतगाह के लिए खड़े किए गए

Tags