Inkhabar
  • होम
  • राजनीति
  • Delhi MCD Elections: निगम चुनाव से पहले निगम सदन में AAP और BJP नेताओं ने बरसाए लात-घूंसे

Delhi MCD Elections: निगम चुनाव से पहले निगम सदन में AAP और BJP नेताओं ने बरसाए लात-घूंसे

Delhi MCD Elections नई दिल्ली, पूर्वी दिल्ली नगर निगम की आखिरी सदन की बैठक में बुधवार को आम आदमी पार्टी और भाजपा नेताओं ने एक दूसरे पर जमकर लात घूंसे (Delhi MCD Elections) बरसाए. दरअसल, सदन की बैठक में भाजपा के पार्षद निंदा प्रस्ताव लाए थे कि विधानसभा में जिस तरह अरविंद केजरीवाल ने कश्मीरी […]

Delhi MCD Elections
inkhbar News
  • Last Updated: March 30, 2022 20:55:57 IST

Delhi MCD Elections

नई दिल्ली, पूर्वी दिल्ली नगर निगम की आखिरी सदन की बैठक में बुधवार को आम आदमी पार्टी और भाजपा नेताओं ने एक दूसरे पर जमकर लात घूंसे (Delhi MCD Elections) बरसाए. दरअसल, सदन की बैठक में भाजपा के पार्षद निंदा प्रस्ताव लाए थे कि विधानसभा में जिस तरह अरविंद केजरीवाल ने कश्मीरी पंडितों का मुद्दा उठाकर उनका उड़ाया है, उस पर आम आदमी पार्टी के नेता और पार्षद माफी मांगे. जानकारी के मुताबिक, इस प्रस्ताव पर आम आदमी पार्टी के पार्षद सदन नेता के पास पहुंच गए और हंगामा शुरू कर दिया, इसी बीच आम आदमी पार्टी के नेताओं और भाजपा पार्षदों के बीच में जमकर हाथापाई हुई और लात घूंसे चले.

कश्मीरी पंडितों को फिल्म की नहीं पुनर्वास की ज़रूरत है- अरविंद केजरीवाल

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने सोमवार को फिर से कश्मीर फाइल्स फिल्म (The Kashmir Files) पर टिपण्णी की थी. उन्होंने कहा था कि कश्मीरी पंडितों को किसी फिल्म की नहीं बल्कि पुनर्वास की जरूरत है. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने भाजपा पर ‘द कश्मीर फाइल्स’ पर राजनीति करने का आरोप लगाया. अरविंद केजरीवाल ने आगे कहा था कि, इतने सालों पहले कश्मीर में एक बड़ी त्रासदी हुई. 32 साल हो गए लेकिन कश्मीरी पंडितों के लिए कुछ नहीं किया गया और अब इतने साल बाद सरकार कश्मीरी पंडितों से कहती है कि हमने आपके लिए फिल्म बनाई है, उन्हें पुनर्वास की ज़रूरत है किसी फिल्म की नहीं.

पिछले हफ्ते ही दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने ‘द कश्मीर फाइल्स’ फिल्म को टैक्स-फ्री करने को लेकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर निशाना साधा था, उन्होंने कहा था कि फिल्म को टैक्स फ्री करने की बजाय इसे यूट्यूब पर ही दाल देना चाहिए. वहीं, उन्होंने यह भी कहा कि इस फिल्म की कमाई को पंडितों के पुर्नवास में लगाना चाहिए और इसे यूट्यूब पर डाल देना चाहिए, फिल्म को कमाई का जरिया नहीं बनाना चाहिए.

यह भी पढ़ें:

Akhilesh Yadav Congratulates Satish Mahana: राइट साइड से आए हैं, लेकिन लेफ्ट का भी ध्यान रखिएगा, अखिलेश ने यूँ दी सतीश महाना को बधाई

IPL 2022 RCB vs KKR Match Preview: आज भिड़ेंगे रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और कोलकाता नाइट राइडर्स