Inkhabar
  • होम
  • राजनीति
  • कल MCD चुनाव को लेकर अपनी 10 गारंटी का एलान करेंगे अरविंद केजरीवाल

कल MCD चुनाव को लेकर अपनी 10 गारंटी का एलान करेंगे अरविंद केजरीवाल

नई दिल्ली. नगर निगम के चुनाव को लेकर दिल्ली में तैयारियां ज़ोरों पर है. भाजपा और आप में निकाय चुनाव को लेकर पहले से ही तकरार देखने को मिल रही थी. आम आदमी पार्टी हर सूरत में एमसीडी चुनाव जीतना चाहती है, ऐसे में आम आदमी पार्टी ने चुनावी तैयारी भी तेज कर दी है. […]

Arvind Kejriwal
inkhbar News
  • Last Updated: November 10, 2022 20:57:01 IST

नई दिल्ली. नगर निगम के चुनाव को लेकर दिल्ली में तैयारियां ज़ोरों पर है. भाजपा और आप में निकाय चुनाव को लेकर पहले से ही तकरार देखने को मिल रही थी. आम आदमी पार्टी हर सूरत में एमसीडी चुनाव जीतना चाहती है, ऐसे में आम आदमी पार्टी ने चुनावी तैयारी भी तेज कर दी है. इसी कड़ी में MCD चुनाव को आम आदमी के संयोजक अरविन्द केजरीवाल कल अपनी 10 गारंटी का एलान करने वाले हैं. वहीं, कांग्रेस भी दोनों पार्टियों को कड़ी टक्कर देने के लिए मैदान में जुटी है.

कांग्रेस ने किया चुनाव समिति का ऐलान

इसी कड़ी में कांग्रेस ने दिल्ली नगर निगम चुनाव 2022 के लिए पूरी तैयारी कर ली है और इसके लिए पार्टी ने चुनाव समिति का गठन भी कर लिया है. गुरुवार को पार्टी ने दिल्ली नगर निगम चुनाव के लिए प्रदेश चुनाव समिति का ऐलान कर दिया, इस समिति में दिल्ली कांग्रेस के कई दिग्गज नेता शामिल हैं. एमसीडी चुनाव के लिए घोषित दिल्ली प्रदेश चुनाव समिति में पूर्व केंद्रीय मंत्री जगदीश टाइटलर का नाम शामिल हैं हालांकि, उनके नाम को लेकर विवाद हो सकता है क्योंकि टाइटलर का नाम दिल्ली दंगे 1984 में आ चुका हैं, वहीं स्क्रीनिंग कमेटी को निकाय चुनाव की 250 सीटों के लिए 1300 आवेदन मिले थे.

कहा जा रहा है कि जल्द ही उम्मीदवारों के नाम का ऐलान हो सकता है. फ़िलहाल, प्रत्याशियों के चयन को लेकर भाजपा और आम आदमी पार्टी के बीच जद्दोजहद चल रही है, वहीं ऐसी खबर भी सामने आ रही है कि कांग्रेस अपने करीब 50 फीसदी उम्मीदवारों की सूची शुक्रवार को जारी कर सकती है, उम्मीदवारों के नामों पर मंथन चल रहा है जल्द ही प्रत्याशियों की घोषणा की जा सकती है और इसके लिए तीन सदस्यीय स्क्रीनिंग कमिटी लगातार बैठकें कर रही है, इन बैठकों की अध्यक्षता प्रदेश कांग्रेस प्रभारी डॉ. अजोय कुमार और पार्टी के वरिष्ठ नेता अविनाश पाण्डे कर रहे हैं.

आचार संहिता लागू

दिल्ली में एमसीडी चुनाव का ऐलान हो गया है, चार दिसंबर को चुनाव होंगे और सात को नतीजे आएँगे. ऐसे में, आज से ही राजधानी में आचार संहिता लागू हो गई है, आचार संहिता के तहत राजधानी में रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक लाउडस्पीकर पर रोक रहेगी और एक उम्मीदवार चुनाव प्रचार के लिए सिर्फ आठ लाख तक का ही खर्च कर सकेगा. 7 नवंबर तक नामांकन की प्रक्रिया जारी रहेगी, ऐसे में उम्मीदवार सुबह दस बजे से लेकर शाम के छह बजे तक अपना नामांकन दाखिल कर सकेंगे. वहीं चुनाव के लिए एक लाख से ज्यादा स्टाफ रहेगा जबकि सीनियर लेवल पर 11 डीएम निर्वाचन अधिकारी होंगे. साथ ही ईवीएम पर कैंडिडेट के फोटोग्राफ की भी व्यवस्था होगी. इस संबंध में 55 हजार से ज्यादा ईवीएम की एफएलसी करा ली गई है.’

 

गुजरात चुनाव: BJP ने जारी की 160 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, रविंद्र जडेजा की पत्नी को जामनगर नॉर्थ से टिकट

Semi Final T20 WC 2022: भारत ने इंग्लैड को दिया 169 रनों का लक्षय , पांड्या और कोहली ने खेली अहम पारी

Tags