Inkhabar
  • होम
  • राजनीति
  • डिप्टी CM सिसोदिया ने अपने सभी विधायकों को लिखा पत्र, जनता के साथ खड़े होने के दिए निर्देश

डिप्टी CM सिसोदिया ने अपने सभी विधायकों को लिखा पत्र, जनता के साथ खड़े होने के दिए निर्देश

नई दिल्ली। दिल्ली में जहांगीरपुरी हिंसा मामले में हो रही सियासत अब नया मोड़ ले रही है. अब दिल्ली के उपमुख्यमंत्री ने अपने सभी विधायकों को पत्र लिखकर बीजेपी की धमकियों के खिलाफ जनता के साथ खड़े होने को कहा है. पत्र लिख लगाए ये गंभीर आरोप दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने आम आदमी […]

Manish sisodia on BJP Offer
inkhbar News
  • Last Updated: April 22, 2022 16:39:49 IST

नई दिल्ली। दिल्ली में जहांगीरपुरी हिंसा मामले में हो रही सियासत अब नया मोड़ ले रही है. अब दिल्ली के उपमुख्यमंत्री ने अपने सभी विधायकों को पत्र लिखकर बीजेपी की धमकियों के खिलाफ जनता के साथ खड़े होने को कहा है.

पत्र लिख लगाए ये गंभीर आरोप

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने आम आदमी पार्टी के विधायकों को पत्र लिखकर कहा है कि बीजेपी के गुंडे दिल्ली के जमींदारों और दुकानदारों को धमका रहे हैं. वो लोग धमकी दे रहे हैं और कह रहे हैं कि पैसे दो नहीं तो तुम्हारी दुकान-घर पर बुलडोजर चला देंगे.

लोगों की मदद करें

उन्होंने पत्र में कहा कि भाजपा एमसीडी से जा रही है. ऐसे में रिकवरी शुरू हो गई है. सिसोदिया ने लिखा कि आप विधायक जनता की मदद करें. ब्लैकमेल करने वाले बीजेपी के गुंडों को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दो.

एमसीडी से जा रही है बीजेपी

इसको लेकर दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने ट्वीट किया है. उन्होंने ट्वीट में लिखा कि बीजेपी ने एमसीडी से जाते हुए जितना हो सके उतना पैसा कमाने का फैसला किया है, इसलिए अब दुकान मालिक और भाजपा के गुंडे जमींदारों को तरह-तरह की धमकियां दे रहे हैं.

केजरीवाल ने भी साधा निशाना

वहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा है कि ऐसी कई शिकायतें पूरी दिल्ली से आ रही हैं. दिल्ली की जनता खुलेआम इस तरह की जबरन वसूली कर रही है, लेकिन गुंडागर्दी बर्दाश्त नहीं करेगी. क्या इसीलिए एमसीडी चुनाव टाले गए हैं.

 

यह भी पढ़ें

जहांगीरपुरी में 2 हफ्ते तक नहीं चलेगा बुलडोजर, सुप्रीम कोर्ट ने लगाई रोक