Inkhabar
  • होम
  • राजनीति
  • Satpura Bhawan: सतपुड़ा भवन में आग लगी या लगाई गई? पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने की जांच की मांग

Satpura Bhawan: सतपुड़ा भवन में आग लगी या लगाई गई? पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने की जांच की मांग

Satpura Bhawan, Inkhabar। मध्य प्रदेश सरकार के कई विभागों के कार्यालयों वाले ‘सतपुड़ा भवन’ की तीसरी मंजिल पर कल सोमवार (12 जून) को भयानक आग लग गई थी। तकरीबन 14 घंटे के परिश्रम के बाद फायर ब्रिगेड कर्मियों ने आग पर काबू पा लिया है। इस बीच हादसे को लेकर राजनीति भी शुरू हो गई […]

सतपुड़ा भवन में आग लगी या लगाई गई? पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने की जांच की मांग
inkhbar News
  • Last Updated: June 13, 2023 12:35:07 IST

Satpura Bhawan, Inkhabar। मध्य प्रदेश सरकार के कई विभागों के कार्यालयों वाले ‘सतपुड़ा भवन’ की तीसरी मंजिल पर कल सोमवार (12 जून) को भयानक आग लग गई थी। तकरीबन 14 घंटे के परिश्रम के बाद फायर ब्रिगेड कर्मियों ने आग पर काबू पा लिया है। इस बीच हादसे को लेकर राजनीति भी शुरू हो गई है। मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष और पूर्व सीएम कमलनाथ ने सरकार पर सवाल खड़े किए है। कमलनाथ ने इस आग को भ्रष्टाचार का बड़ा मामला बताते हुए इसकी जांच एक स्वतंत्र एजेंसी से करवाने की मांग की है।

कमलनाथ ने क्या कहा ?

कमलनाथ ने कहा, ये अग्निकांड एक और भ्रष्टाचार का उदाहरण है। ये आग लगी या लगाई गई? इसका क्या लक्ष्य या उद्देश्य था ? ये एक बहुत बड़े भष्ट्राचार का मामला है। इसकी जांच होनी चाहिए। इसकी स्वतंत्र एजेंसी से जांच होनी चाहिए।

ये एक और भ्रष्टाचार का उदाहरण है। ये आग लगी या लगाई गई है ये प्रश्न का विषय है। अब तक बताया जा रहा है कि इस आग के लगने के कारण 12 हजार फाइलें जल गई है। इस घटना की जांच होनी चाहिए। इस घटना की जांच एक स्वतंत्र एजेंसी से होनी चाहिए।

कलेक्टर ने क्या कहा ?

वहीं घटना को लेकर भोपाल के कलेक्टर आशीष सिंह ने कहा कि, आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया है। हमारी प्राथमिकता यह सुनिश्चित करने की थी कि मानव जीवन को किसी तरह का नुकसान ना हो और आग आस-पास के इलाकों में ना फैले र हम इसमें पूरी तरह से सफर रहे है। उन्होंने बताया कि इस सारी स्थिति पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नजर बनाई हुई थी, और केंद्र सरकार तथा सेना की टीम के साथ अन्य एजेंसियों की मदद से आग पर काबू पा लिया गया है।